विश्व बैंक का अनुमान : 2021 में 8.3 फीसदी रह सकती है भारत की आर्थिक वृद्धि दर, 2022 में रह सकता है गिरावट का दौर
विश्वबैंक ने कहा कि महामारी की शुरुआत से किसी भी देश के मुकाबले सर्वाधिक भीषण लहर भारत में आई और इससे आर्थिक पुनरुद्धार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. वैश्विक संस्थान के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था में 2020 में 7.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान है, जबकि 2019 में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. वर्ष 2023 में भारत की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
वाशिंगटन : विश्व बैंक ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2021 में 8.3 फीसदी और 2022 में 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया. विश्व बैंक ने यह भी कहा है कि कोविड-19 महामारी की अबतक की सबसे खतरनाक दूसरी लहर से आर्थिक पुनरुद्धार को नुकसान पहुंचा है. बहुपक्षीय संस्थान ने ग्लोबल इकोनामिक प्रॉस्पेक्ट्स (वैश्विक आर्थिक संभावनाएं) शीर्षक रपट के नए संस्करण में कहा है कि भारत में 2020-21 की दूसरी छमाही में खासकर सेवा क्षेत्र में तीव्र पुनरुद्धार की अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने इस पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है.
विश्वबैंक ने कहा कि महामारी की शुरुआत से किसी भी देश के मुकाबले सर्वाधिक भीषण लहर भारत में आई और इससे आर्थिक पुनरुद्धार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. वैश्विक संस्थान के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था में 2020 में 7.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान है, जबकि 2019 में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. वर्ष 2023 में भारत की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
विश्वबैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2021 में 5.6 फीसदी वृद्धि की संभावना है. अगर ऐसा होता तो है कि यह 80 साल में मंदी के बाद मजबूत वृद्धि होगी. इसमें कहा गया है कि भारत की जीडीपी में 2021-22 (अप्रैल-मार्च) में 8.3 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, बुनियादी ढांचा, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य पर अधिक व्यय समेत नीतिगत समर्थन तथा सेवा एवं विनिर्माण में अपेक्षा से अधिक पुनरुद्धार से गतिविधियों में तेजी आएगी.
रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि पूर्वानुमान को 2.9 फीसदी अंक संशोधित कर ऊपर किया गया है, लेकिन कोविड-19 महामारी की भीषण दूसरी लहर तथा इसका रोकथाम के लिए मार्च 2021 से स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ से आर्थिक नुकसान पहुंचने की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी से खपत और निवेश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि भरोसा पहले से कमजोर बना हुआ है और बही-खातों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
वित्त वर्ष 2022-23 में वृद्धि दर धीमी पड़कर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. यह कोविड-19 के परिवार, कंपनियों और बैंकों के बही-खातों पर पड़ने वाले व्यापक प्रभाव को अभिव्यक्त करता है. इससे ग्राहकों का भरोसा और कमजोर होगा तथा रोजगार एवं आमदनी के मामले में अनिश्चितता बढ़ेगी.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.