सूरत में बनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, अमेरिका के पेंटागन का तोड़ा 80 सालों का रिकॉर्ड
सूरत डायमंड बोर्स जल्द ही अमेरिका की पेंटागन के 80 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. सूरत डायमंड बोर्स अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग की लिस्ट में शुमार हो रही है. इस बिल्डिंग को कुल 15 मंजिला बनाया गया है. यह 35 एकड़ में फैली हुई है. इसे बनाने में 3000 करोड़ रुपये की लागत लगी है.
World’s Largest Office: भारत के नाम जल्द ही एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग भारत में बन रही है. बता दें, इससे पहले पेंटागन दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग के लिए जाना जाता था, लेकिन गुजरात के सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बन रही है. दुनिया के सबसे बड़े इमारत में पहले पायदान पर खड़े इस ऑफिस बिल्डिंग का नाम सूरत डायमंड बोर्स रखा गया है. इस इमारत को लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह 21 नवंबर 2023 को अपना काम शुरू करेगा. गौरतलब है कि सूरत को देश में हीरे के व्यापार का केंद्र माना जाता है. इस बिल्डिंग को भी हीरे के व्यापार केंद्र के रूप में ही इस्तेमाल किया जाएगा.
#WATCH | Gujarat | World's largest office complex – Surat Diamond Bourse – comes up in the Diamond City of Surat. Bigger than the Pentagon, the building complex – worth around Rs 3000 Crores, will start its functions on 21st November 2023. pic.twitter.com/uf2H0Tsnkp
— ANI (@ANI) July 19, 2023
सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग के सीईओ महेश गढ़वी ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत है. इसमें 4500 से अधिक हीरा व्यापार कार्यालय हैं. कच्चे हीरे के व्यापार से लेकर पॉलिश हीरे की बिक्री तक व्यापारी ये दोनों काम यहां करेंगे. गढ़वी ने कहा कि हमने यहां एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया है. इससे लगभग 1.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. हमने वर्तमान और भविष्य दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भविष्य-प्रूफ इमारत बनाने की कोशिश की है. यहां 4000 से अधिक कैमरे और अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो.
#WATCH | Mahesh Gadhavi, CEO Surat Diamond Bourse says, "…This is the largest office building in the world. This has more than 4,500 diamond trading offices. From the trading of rough diamonds to the sale of polish diamonds – both of these will take place here. We have created… pic.twitter.com/zris2tuGPS
— ANI (@ANI) July 19, 2023
3000 करोड़ रुपये की है पूरी परियोजना
दुनिया की सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग को लेकर हीरा निर्यातक ने कहा है कि सूरत डायमंड बोर्स में 60000 से अधिक कस्टम हाउस स्थापित किए गए हैं. यह परियोजना 3000 करोड़ रुपये की है. यह 21 नवंबर 2023 को इसी शुरुआत होगी. बता दें, सूरत डायमंड बोर्स का भवन परिसर 6.7 मिलियन वर्ग फुट निर्माण क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें नौ टावर लगाए गए हैं. यह 15 मंजिला इमारत है इसमें दो बेसमेंट भी बनाए गए हैं. इस बिल्डिंग को पूरा बनने में चार साल का समय लगा है. सूरत डायमंड बोर्स ने अमेरिका के पेंटागन के 80 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब दुनिया की सबसे बडी ऑफिस होने का खिताब अपने नाम कर लिया है.
#WATCH | World's largest office complex, even bigger than the Pentagon – Surat Diamond Bourse, comes up in the Diamond City of Surat. The functions of the complex begin on 21st November 2023.
The building complex is sprawled across a 6.7 million square foot construction area and… pic.twitter.com/c9IjibWoqt
— ANI (@ANI) July 19, 2023
क्या है सूरत डायमंड बोर्स में खास
यह शानदार बिल्डिंग न सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग है, बल्कि यह बेहद सुरक्षित और कई खूबियों से लैस भी है. इस बिल्डिंग को कुल 15 मंजिला बनाया गया है. यह 35 एकड़ में फैली हुई है. इसे बनाने में 3000 करोड़ रुपये की लागत लगी है. यहां हीरे के पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी सभी के लिए सुविधाएं प्रदान की गई है. इस बिल्डिंग को नौ स्कैयर स्ट्रक्चर के रूप में बनाया गया है. और सभी एक दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के रूप में जुड़े हुए हैं. बिल्डिंग को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि बेहद मजबूत इमारत है. इसे बनाने में 4 साल का समय लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर में इस इमारत का उद्घाटन करेंगे.
बेहद शानदार है सूरत डायमंड बिल्डिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में 65000 से अधिक हीरा कारोबारी काम कर सकेंगे. इसमें पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी समेत कई और चीजें शामिल होंगी. इसे वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में बनाया गया है. गौरतलब है कि सूरत में दुनिया के 90 फीसदी हीरे तराशे जाते हैं. इस बिल्डिंग में 131 एलिवेटर्स और दूसरी कई तरह की भी सुविधाएं भी दी गई हैं. सबसे खास बात की इस प्रोजेक्ट से हजारों कर्मचारियों के रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.