भारत तकनीक के तौर पर विकसित कर रहा है. सरकार सुरक्षा के लिहाज से कई नियम बना रही है. विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों की वजह से याहू ने भारत में डिजिटल सामग्री का परिचालन और प्रकाशन करने वाली मीडिया समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया है.
Also Read: याहू की हैकिंग से एक अरब अकाउंट प्रभावित
याहू ने जो सुविधाएं बंद कर दी है उनमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं. भारत में अब भी कई लोग याहू की ईमेल आईडी इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. याहू वेबसाइट ने एक नोटिस में कहा, ‘‘26 अगस्त 2021 से याहू इंडिया अब कंटेंट प्रकाशित नहीं करेगी. इस फैसले का आपके याहू खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह पहले की तरह काम करेंगे.
अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिजॉन ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था. याहू ने कहा कि उसने 26 अगस्त 2021 से भारत में सामग्री का प्रकाशन रोक दिया है और देश में याहू के कंटेंट परिचालन को बंद कर दिया गया है.
Also Read: याहू मैसेंजर हुआ बंद, आखिर कहां हुई चूक
गौरतलब है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिजॉन ने साल 2017 में याहू का अधिग्रहण कर लिया था. कंपनी ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, हमने फैसला लेने में कोई जल्दबाजी नहीं की है. भारत के नये कानूनों की वजह से यह प्रभावित हुआ डिजिटल कंटेंट को संचालित और प्रकाशित करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है.
याहू का भारत के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है” क्रिकेट में समाचार भी शामिल हैं, इसलिए ‘‘यह नए एफडीआई नियमों से प्रभावित हुआ, जो ऐसी मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है, जो भारत में समाचार तथा समसामयिक मामलों में डिजिटल कंटेंट प्रकाशित करती हैं.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.