Year Ending 2024: साल 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी पूरे साल सुर्खियां बटोरती रहीं. भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शाही शादी में देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. सबसे खास बात यह है कि इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया के प्रमुख मंच यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया. इतना ही नहीं, इस पूरे साल में आईपीएल के क्रिकेट मैच, गेमर अज्जू भाई की मनोरंजक कमेंट्री और ‘मोये मोये’ की दिलचस्प धुन को वर्ष 2024 में वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वाले विषयों में जगह मिली है.
अंबानी और शादी वाले वीडियो पर 6.5 अरब से अधिक व्यूज
यूट्यूब ने गुरुवार को अपने ‘इंडिया’ ब्लॉग में इन ट्रेंडिंग विषयों पर सूची जारी की है. उसने अपने ब्लॉग में कहा कि गुजरते साल 2024 में भारतीय ‘कंटेंट क्रिएटरों’ और प्रशंसकों ने इंटरनेट को अपनी अनूठी आवाज और क्रिएटिविटी से नया रूप देने का काम किया है. इस ब्लॉग के मुताबिक, 2024 में यूट्यूब पर ‘अंबानी’ और ‘शादी’ शीर्षक वाले वीडियो को भारत में 6.5 अरब से अधिक बार देखा गया. प्रशंसकों ने इस भव्य शादी से जुड़े हर पहलू को काफी दिलचस्पी से देखा.
अज्जू भाई ने भी खूब बटोरीं सुर्खियां
यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ”टोटल गेमिंग के नाम से मशहूर अज्जू भाई ने भी इस सूची में जगह बनाई है. अपने मनोरंजक स्वर और आकर्षक धुन की वजह से लोकप्रिय हुए ‘मोये मोये’ गीत को भी 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है.” भारत में क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी खूब देखे गए. इनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित सामग्री को 7 अरब से अधिक बार देखा गया.
इसे भी पढ़ें: आलू-टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, शाकाहारी थाली 7% महंगी
दिलजीत दोसांझ के मोय मोय ने भी बनाई जगह
यूट्यूब की सूची में एक अन्य मशहूर नाम गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का है. दिलजीत के संगीत कार्यक्रमों से जुड़ी क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. इनके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव, अक्टूबर में दिवंगत हुए दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898’ भी इस सूची में शामिल हैं. यूट्यूबर पर इस साल ट्रेंड करने वाले विषयों में ‘गुलाबी साडी’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘आज की रात’ और विक्की कौशल का ‘तौबा तौबा’ डांस भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें: RBI Repo Rate: आरबीआई ने ब्याज दरों में लगातार 11वीं बार नहीं किया कोई बदलाव, जानें 10 बड़ी बातें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.