YES Bank Crisis : बाजार में भारी गिरावट, येस बैंक के शेयर में तेजी

येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है

By Mohan Singh | March 9, 2020 10:18 AM

नई दिल्ली: येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. यहां सेंसेक्स 1131.15 प्वाइंट गिरकर 36,445.47 पर आ गया है. जबकि निफ्टी 300 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी महागिरावट के साथ के साथ खुले शेयर बाजार में सेंसेक्स 1407 टूटकर 38000 के नीचे आ गया था. वहीं दूसरी ओर वित्तीय सकंट से जूझ रही येस बैंक के शेयर करीब 6 रूपये तक पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version