23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yes Bank: राणा कपूर के घर देर रात ED का छापा, लुक आउट नोटिस जारी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) ने बीती रात येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गयी.

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) ने बीती रात येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गयी. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी उनके समुद्र महल आवास पर की गयी. यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गयी है तथा इसका उद्देश्य और सबूत जुटाना है.

अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम ने कपूर से उनके घर पर पूछताछ भी की. एजेंसी एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच कर रही है. आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गयी थी. एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है. राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. वहीं तलाशी के लिए गयी टीम ने इस दौरान उनके बयान भी दर्ज किये गये.

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने धनशोधन मामले (पीएमएलए) के तहत राणा कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

एसबीआइ 49 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने को इच्छुक

एसबीआइ ने येस बैंक में निवेश करने और उसकी री-स्ट्रक्टरिंग में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है. एसबीआइ करीब 2450 करोड़ रुपये तक 49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश कर सकता है. गौरतलब है कि आरबीआइ ने यस बैंक को संकट से निकालने के लिए पुनर्गठन योजना पेश की है. उसने ड्राफ्ट स्कीम में बैंक के शेयर होल्डर, जमाकर्ता और निवेशक, सभी की नौ मार्च तक सलाह मांगी गयी है. इसके तुरंत बाद आरबीआइ किसी फैसले पर पहुंचेगा.

बैंक का शेयर 56% टूटा

शुक्रवार येस बैंक का शेयर 56% टूट गया. बैंक का शेयर 25% गिर कर खुला और दिन में कारोबार के दौरान एक समय 85% तक गिर कर 5.55 रुपये प्रति शेयर तक नीचे आ गया था. बीएसइ पर बैंक का शेयर 56.04% गिर कर 16.20 रुपये पर बंद हुआ.

वायदा कारोबार में यस बैंक पर लगा प्रतिबंध

उधर, बीएसइ और एनएसइ ने येस बैंक को 29 मई से वायदा और विकल्प खंड से हटा देने का फैसला लिया है. मौजूदा वायदा और विकल्प सौदे 28 मई को पूरे हो जायेंगे.

बैंक कर्मचारियों की नौकरी एक साल तक सुरक्षित : वित्त मंत्री ने कहा, येस बैंक के कर्मचारियों की नौकरी, वेतन एक साल तक सुरक्षित हैं.

आरोप-प्रत्यारोप

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इससे वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की भाजपा सरकार की क्षमता उजागर होती जा रही है. वहीं वित्त मंत्री ने कहा, यूपीए सरकार के वक्त बैंक ने अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आइएलएफएस, वोडाफोन, डीएचएफएल, जैसी कंपनियों को लोन दिया था, जिससे यह हालत हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें