Yes Bank Crisis : ईडी ने राणा कपूर की बेटी को ब्रिटेन जाने से रोका, परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस

यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर को मुंबई की एक अदालत ने मनी लांड्रिंग मामले में 11 मार्च तक प्रवत्तन निदेशालय की हिरासम में भेज दिया है. यस बैंक के पूर्व प्रमुख 62 साल के कपूर को बेलार्ड एस्टेट में ईडी के कार्यालय में कपूर को गिरफ्तार किया गया था.

By AmleshNandan Sinha | March 8, 2020 10:35 PM

मुख्य बातें

यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर को मुंबई की एक अदालत ने मनी लांड्रिंग मामले में 11 मार्च तक प्रवत्तन निदेशालय की हिरासम में भेज दिया है. यस बैंक के पूर्व प्रमुख 62 साल के कपूर को बेलार्ड एस्टेट में ईडी के कार्यालय में कपूर को गिरफ्तार किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

रोशनी के पिता राणा कपूर को ईडी ने रविवार को धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि आव्रजन प्राधिकार द्वारा रोके जाने के बाद रोशनी कपूर को ईडी की जांच में शामिल होने को कहा गया. उल्लेखनीय है कि रोशनी अपनी दो बहनों और मां के साथ कुछ कंपनियों की प्रवर्तक हैं जो ईडी की जांच के दायरे में है. आरोप है कि इन कंपनियों के जरिये धनशोधन किया गया और आपराधिक गतिविधि की गयी.

लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है. अधिकारी ने बताया कि रोशनी लंदन की उड़ान लेने वाली थी. हालांकि, यात्रा के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है.

सीबीआई ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

ईडी ने यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर, पत्‍नी बिंदु कपूर, बेटियां राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिला लुकआउट नोटिस जारी किया.

यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया. ब्रिटिश एयरलाइंस से जा रही थी लंदन.

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर की बेटी को रविवार को लंदन जाने से रोक दिया क्योंकि उनके पिता के खिलाफ चल रहे धनशोधन की जांच में उन्हें शामिल होना है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से रोशनी कपूर को मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाले विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गयी. 

Next Article

Exit mobile version