बड़ी राहत : दूसरे बैंक खातों से भी क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान कर सकते हैं Yes Bank के ग्राहक

Yes Bank के ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर है और वह यह कि वे अब अपने दूसरे बैंक के खातों से भी क्रेडिट कार्ड के बकाये और लोन की किस्तों का भुगतान कर सकते हैं. बैंक ने मंगलवार को दावा किया है कि उसके एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है. उसके ग्राहक निर्धारित सीमा के अंदर नकदी की निकासी कर सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | March 10, 2020 3:42 PM

नयी दिल्ली : संकटग्रस्त यस बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है और वह यह कि वे अब अपने दूसरे बैंक के खातों से भी क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान कर सकते हैं. बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसके ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड और ऋणों का भुगतान अन्य बैंक खातों के माध्यम से कर सकते हैं.

इससे पहले, नकदी संकट के चलते रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी. बैंक के कामकाज पर रोक के बाद एटीएम और बैंक की शाखाओं के सामने पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के जरिये भी पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. इसके अलावा, विदेशी मुद्रा सेवाएं और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

यस बैंक ने ट्वीट किया है कि आईएमपीएस और एनईएफटी सेवाएं अब बहाल हो गयी हैं. बैंक ने कहा कि आप दूसरे बैंक खातों से यस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बकाये और ऋण की देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं. बैंक ने कहा है कि उसके एटीएम भी पूरी तरह काम कर रहे हैं और ग्राहक निर्धारित रकम निकाल सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version