योगगुरु बाबा रामदेव पैसा कमाने के लिए दे रहे हैं भरपूर मौका, 28 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसका लाभ
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कोशिश रुचि सोया को ग्लोबल ब्रांड बनाने की है. उन्होंने कहा कि उनकी यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पहुंच बनाने के साथ ही भारत के ग्रामीण इलाकों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान केंद्रित करेगी.
Ruchi Soya FPO : अगर आप थोड़ी पूंजी से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो योगगुरु बाबा रामदेव इसके लिए आपको भरपूर मौका दे रहे हैं. बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप द्वारा संचालित रुचि सोया फॉलोऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ लॉन्च करने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव के इस एफपीओ में 13,650 रुपये का निवेश करने के बाद आपको अच्छी कमाई हो सकती है. सबसे बड़ी बात यह है कि बाबा रामदेव के इस ऑफर का लाभ 28 मार्च यानी गुरुवार तक ही उठाया जा सकता है.
रुचि सोया को ग्लोबल ब्रांउ बनाने की कोशिश : बाबा रामदेव
मीडिया से बातचीत करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कोशिश रुचि सोया को ग्लोबल ब्रांड बनाने की है. उन्होंने कहा कि उनकी यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पहुंच बनाने के साथ ही भारत के ग्रामीण इलाकों में अपने डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कहा कि रुचि सोया अब महज कमोडिटी भर नहीं रह गई है, बल्कि यह एफएमसीजी, फूड बिजनेस और न्यूट्रासिटिकल बन गई है.
पूंजी बाजार में रुचि सोया ने दिया दस्तक
पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप के नियंत्रण वाली रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने 4,300 करोड़ रुपये के एफपीओ के साथ 24 मार्च को पूंजी बाजार में फिर से दस्तक दे दिया है. इसके साथ ही रुचि सोया दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने के बाद बाजार में दोबारा सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी बन गई. रुचि सोया के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण और गैर-कार्यकारी चेयरमैन बाबा रामदेव की अगुआई वाले प्रबंधन ने सोमवार को घोषणा की कि एफपीओ के लिए मूल्य दायरा 615-650 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
रुचि सोया पतंजलि की 98.9 फीसदी हिस्सेदारी
बाबा रामदेव के अनुसार, रुचि सोया में फिलहाल पतंजलि शेयरों की 98.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक करने की सेबी की शर्त को पूरा करने के लिए उसके बाकी 6-7 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री दिसंबर, 2022 के पहले कर दी जाएगी. बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि सोया इस हिस्सेदारी बिक्री से जुटायी जाने वाली राशि में से 3,300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और शेष का अन्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. पतंजलि ने दिवालिया हो चुकी रुचि सोया के लिए बोली दिसंबर, 2018 में जीती थी.
Also Read: इमरान खान के सारे पैंतरे फेल! ओआईसी की बैठक के बाद हर हाल में देना होगा इस्तीफा, नए पीएम की तलाश शुरू
कैसे होगी कमाई?
कंपनी ने सेबी में दर्ज दस्तावेज में कहा है कि इस एफपीओ के लिए कम से कम 21 शेयरों का लॉट है. इसका अर्थ यह है कि इसमें निवेश करने के लिए आपको कम से कम 21 शेयर खरीदने हैं. रुचि सोया ने प्रति शेयर के लिए 615 से 650 रुपये प्राइस बैंड तय किया है. इसके हिसाब आप देखेंगे, तो रुचि सोया के 21 शेयर खरीदने के लिए आपको कम से कम 13,650 रुपये खर्च करने होंगे.