EPF दफ्तर गये बिना भी आप ऑनलाइन ही ऐसे कर सकते हैं अपने PF खाते का बैलेंस चेक, जानें पूरी प्रक्रिया…
UAN/EPF News : अगर आप नौकरी-पेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में आपका खाता है, तो आप ईपीएफ दफ्तर में गये बिना भी ऑनलाइन ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ छोटे-मोटे काम करने होंगे. उमंग एप और ईपीएफओ पोर्टल के जरिये अब ईपीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक करना आसान हो गया है. यहां तक कि आप ईपीएफओ के एसएमएस सेवा का भी इस्तेमाल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए, जानते हैं ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के तरीके...
UAN/EPF News : अगर आप नौकरी-पेशा हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में आपका खाता है, तो आप ईपीएफ दफ्तर में गये बिना भी ऑनलाइन ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ छोटे-मोटे काम करने होंगे. उमंग एप और ईपीएफओ पोर्टल के जरिये अब ईपीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक करना आसान हो गया है. यहां तक कि आप ईपीएफओ के एसएमएस सेवा का भी इस्तेमाल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए, जानते हैं ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के तरीके…
ईपीएफ बैलेंस चेक करने के चार आसान तरीके
ईपीएफ बैलेंस चेक करने के चार सबसे आसान तरीके हैं, उनमें ईपीएफओ पोर्टल, उमंग एप, मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा शामिल है. अगर आपके केवाईसी से आपका यूएएन नंबर जुड़ा है, तो आप टेक्स्ट मैसजे भेजकर भी बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा और उसे 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा. इसके बाद आप एसएमएस के जरिए आसानी से अपना पीएफ बैलेंस की विवरण हासिल कर सकेंगे.
मिस्ड कॉल के जरिए ऐसे करें बैलेंस चेक
हालांकि, उपयोगकर्ताओं को इन सभी तरीकों के लिए अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करना होगा और यह आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही किया जा सकता है. यदि आपको अपना यूएएन याद नहीं है, तब भी आप ईपीएफ बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-229014016 पर मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस स्थिति में, आपको यूएएन नंबर देने करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उन्हें यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए और उनके खाते में केवाईसी विवरण होना चाहिए.
आप बिना दफ्तर गये ऐस चेक कर सकते EPF बैलेंस
-
ईपीएफओ के पोर्टल epfindia.gov.in के होम पेज पर लॉग इन करें.
-
‘ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.
-
आपको epfoservices.in/epfo/ पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. ‘सदस्य शेष सूचना’ पर जाएं.
-
अपना राज्य चुनें और अपने ईपीएफओ कार्यालय लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना पीएफ खाता नंबर, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका पीएफ बैलेंस दिखाई देने लगेगा.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.