कन्यादान पॉलिसी लेकर बेटी की धूमधाम से शादी का पूरा कर सकते हैं सपना, …जानें पॉलिसी के लाभ, पात्रता और अन्य पूरी जानकारी

LIC, Kanyadan policy, Daughter : नयी दिल्ली : बेटी की धूमधाम से शादी हर माता-पिता का सपना होता है. इसके लिए वे बचत भी करते हैं. लेकिन, बचत के लिए पूरा जीवन भी छोटा पड़ जाता है. अगर आपको लगता है कि आपके पास बचत के लिए पर्याप्त समय है, तो आप गलत हैं. बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द योजनाबद्ध तरीके से बचत शुरू कर दें, ताकि उसके विवाह के लिए आप वित्तीय रूप से सुरक्षित हो सकें. यह पॉलिसी पूरी तरह कर मुक्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 10:12 PM

नयी दिल्ली : बेटी की धूमधाम से शादी हर माता-पिता का सपना होता है. इसके लिए वे बचत भी करते हैं. लेकिन, बचत के लिए पूरा जीवन भी छोटा पड़ जाता है. अगर आपको लगता है कि आपके पास बचत के लिए पर्याप्त समय है, तो आप गलत हैं. बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द योजनाबद्ध तरीके से बचत शुरू कर दें, ताकि उसके विवाह के लिए आप वित्तीय रूप से सुरक्षित हो सकें. यह पॉलिसी पूरी तरह कर मुक्त है.

एलआईसी की कन्यादान योजना एक ऐसी ही योजना है. यह पॉलिसी माता-पिता की मौत हो जाने पर भी बेटी की रक्षा करती है. यह एक आजीवन पॉलिसी भी है. इसका अर्थ है कि यदि आपका निधन हो जाता है, तो तत्काल आपकी बेटी को पांच लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, दुर्घटना के मामले में आपकी बेटी को 10 लाख रुपये मिलेगा.

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के विवाह के लिए निवेश कर सकता है. यह योजना 25 वर्षों के लिए है. इसके लिए आपको करीब 36 सौ रुपये प्रतिमाह के प्रीमियम के भुगतान करना होगा. मात्र 121 रुपये प्रतिदिन बचा कर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसकी पॉलिसी के 25 साल पूरे होने पर आपको करीब 27 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि, आपको प्रीमियम का भुगतान सिर्फ 22 वर्षों तक ही करना होगा.

कन्यादान पॉलिसी के फायदे

पॉलिसी की परिपक्वता तिथि के तीन साल पहले की अवधि के लिए लाइफ रिस्क कवर करती है. साथ ही बीमित व्यक्ति को परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि दी जाती है. पॉलिसी लेने के बाद यदि पिता की मृत्यु हो जाती है, तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है. साथ ही कंपनी परिवार को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं, 25 साल की परिपक्वता अवधि पूरे होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं.

प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं, जबकि एक्सीडेंट से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं. बीमाधारक की मृत्यु होने पर परिवार को तुरंत पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. योजना के दौरान पॉलिसी धारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक किश्त में दिया जाता है. वहीं, पॉलिसी हर साल अपने पूरे जीवनकाल तक शादी करने के बाद भी भुगतान करती रहती है.

पॉलिसी लेने की क्या है पात्रता

यह पॉलिसी केवल बेटी का पिता ही खरीद सकता है. योजना के लिए आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, बेटी की आयु कम-से-कम एक वर्ष की होनी चाहिए. परिपक्वता के समय न्यूनतम बीमित राशि एक लाख रुपये होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम बीमित राशि के लिए कोई सीमा नहीं है. इस योजना की पॉलिसी अवधि 13 साल से लेकर 25 वर्ष है.

पॉलिसी लेने केलिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी

पॉलिसी लेने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, पते का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोओ, योजना के प्रस्ताव का भरा हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म और जन्म प्रमाणपत्र देना होता है. वहीं, पहला प्रीमियम भरने के लिए नकद या चेक से भुगतान किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version