SSY News : महिला दिवस पर बेटियों को दे सकते हैं सुकन्या समृद्धि का गिफ्ट, जानिए कितना मिलेगा लाभ?

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है. यह एक बचत योजना है. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले खाता खुलवाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2022 2:42 PM

नई दिल्ली : आठ मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. आम तौर पर किसी खास दिवस को यादगार बनाने के लिए लोग कुछ खास करते हैं. महिला दिवस को भी खास बनाने के लिए आप अपनी बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का गिफ्ट दे सकते हैं. बेटियों को यह गिफ्ट देने से आपकी लाडली को तो लाभ मिलेगा ही, आपको भी योजना की मैच्योरिटी तक आयकर अधिनियम के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता रहेगा.

क्या है योजना?

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है. यह एक बचत योजना है. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले खाता खुलवाना होगा. इस खाते में कम से कम 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई एक छोटी बचत योजना है. इस योजना को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है.

कहां खुलेगा खाता?

इस योजना में निवेश करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल बैंक की अधिकृत शाखा में खाता खुलवाया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन बेटी की आयु 21 वर्ष की होने या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने तक किया जा सकता है. बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद 50 फीसदी रकम की निकासी की जा सकती है.

योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ देश की 10 से कम आयु की लड़कियों को प्रदान किया जाएगा.

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के अभिभावक उनके लिए बचत खाता खोल सकते हैं. जब तक वह बालिका 10 वर्ष की नहीं हो जाती है.

  • इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

  • पीएम कन्या योजना 2021 के तहत आप अपनी बच्चियों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित कर सकते है.

  • यह आपकी लड़की की शिक्षा या शादी में मदद करेगा.

  • इस योजना को आप किसी भी बैंक या डाकघर में आसानी से शुरू कर सकते हैं.

  • यह योजना लड़की और उनके माता-पिता या अभिभावक दोनों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह दोनों की मदद करता है.

  • अभिभावक या प्राकृतिक माता-पिता को केवल दो लड़कियों के लिए इस योजना के तहत खाता खोलने की अनुमति है.

  • जमाकर्ता लड़की की ओर से खाता खोलने की तारीख से 14 साल पूरा होने तक खाते में पैसा जमा कर सकता है.

इनकम टैक्स से छूट

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के अंतर्गत लांच किया गया था, जिससे कि बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके. इस योजना के तहत इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80c के तहत इस योजना में डेढ़ लाख तक का टैक्स से छूट प्रदान की जाती है.

कितना मिलेगा ब्याज?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर पहले 8.4 फीसदी निर्धारित की गई थी, जिसे अब 7.6 फीसदी कर दिया गया है. इस योजना की अवधि पूरी होने के बाद या फिर कन्या यदि एनआरआई या नोन सिटिजन बन जाती है तो इस स्थिति में ब्याज नहीं प्रदान किया जाता. तिमाही आधार पर सरकार द्वारा ब्याज दर निर्धारित की जाती है.

Also Read: पीएम आवास योजना का पैसा लेकर घर नहीं बनाने वाले दो लोग गिरफ्तार, सात और लाभुकों पर कार्रवाई करेगी पुलिस
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.

  • आवेदन पत्र

  • आधार कार्ड

  • बच्चे और माता पिता की तस्वीर

  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण

  • जमा कर्ता(माता -पिता या क़ानूनी अभिभावक ) यानि पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस

  • चिकित्सा प्रमाण पत्र

  • अन्य दस्तावेज जो बैंक या डाकघर द्वारा मांगे गए हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version