17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपीएस का स्पेशल अकाउंट खुलवाकर पत्नी को नए साल का गिफ्ट दे सकते हैं, हर महीने 45,000 रुपये की कमाई होगी

अगर आप नए साल के मौके पर अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (एनपीएस) अकाउंट खोलते हैं, तो इससे उन्हें 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी.

नई दिल्ली : साल 2021 समाप्त होने वाला है और कोरोना महामारी के दौर में हर किसी के लिए यह साल संकट भरा रहा है. अब नया साल 2022 आने वाला है और नए साल पर लोग-बाग अपने रिश्तेदारों को अनोखा गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप चाहें, तो नए साल के अवसर पर अपनी पत्नी के नाम से नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) स्पेशल अकाउंट खुलवाकर अनोखा गिफ्ट दे सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें हर महीने कम से कम 45,000 रुपये की आमदनी होगी.

अगर आप नए साल के मौके पर अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (एनपीएस) अकाउंट खोलते हैं, तो इससे उन्हें 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी. इसके साथ ही, हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में नियमित आमदनी भी होगी. इतना ही नहीं, एनपीएस अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी पत्नी 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी.

कैसे करें निवेश?

नए साल पर पत्नी को अनोखा तोहफा देने के लिए आप एनपीएस अकाउंट में सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें, तो पत्नी की उम्र 65 साल होने तक भी एनपीएस अकाउंट चला सकते हैं.

Also Read: पेंशन से जुड़ी शिकायतों का समाधान अब होगी ऑनलाइन, एनपीएस की वेबसाइट पर देखें पूरी जानकारी
हर महीने 45,000 रुपये की कमाई कैसे होगी?

अब आप यह सोच रहे होंगे कि अगर आप एनपीएस में अपनी पत्नी के लिए खाता खुलवाते हैं, तो हर महीने 45,000 रुपये की कमाई कैसे होगी? इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके एनपीएस अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का जमा कराते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है, तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा, उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. यह पेंशन उनको जीवन भर मिलती रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें