Loading election data...

PAN-Aadhaar Link : आधार से पैन लिंक कराने के लिए दो दिन बाकी, जानिए नहीं कराने पर कितना है नुकसान

जैसा कि आपको पता है कि आधार नंबर अब एक सरकारी दस्तावेज बन गया है. हालांकि, देश के लोगों का आधार बनवाने के पीछे सरकार का मकसद राष्ट्रीय पहचान नंबर जारी करना था, लेकिन बाद में इसे सरकारी दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 1:09 PM

नई दिल्ली : आधार कार्ड से पैन (स्थायी खाता नंबर) को लिंक कराने के लिए आपके पास सिफ दो दिन का समय बचा है. आयकर विभाग की ओर से आधार से पैन को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है. आयकर विभाग का यह भी कहना है कि आधार से पैन को लिंक कराने में एक मिनट का समय लगता है, तो फिर इसे लिंक कराने में देर करने की जरूरत ही क्या है? इसे जितना जल्दी लिंक करा देंगे, आपको नुकसान उतना कम होगा. आइए जानते हैं कि आधार से पैन को अगर लिंक नहीं कराया जाता है, तो उसका क्या-क्या नुकसान उठाना पड़ता है…

10 हजार रुपये का लगेगा जुर्माना

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो अगर आप 31 मार्च 2022 तक पैन और आधार को लिंक नहीं करते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर आपने 31 मार्च के बाद भी पैन और आधार को लिंक कराया, तब भी पहले आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा.

सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ

जैसा कि आपको पता है कि आधार नंबर अब एक सरकारी दस्तावेज बन गया है. हालांकि, देश के लोगों का आधार बनवाने के पीछे सरकार का मकसद राष्ट्रीय पहचान नंबर जारी करना था, लेकिन बाद में इसे सरकारी दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा. अब अगर आपका आधार पैन से लिंक नहीं होगा, तो आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. मसलन, आपका राशन कार्ड नहीं बन सकेगा, बैंकों और डाकघरों में खाता नहीं खुल सकेगा, आप वित्तीय लेन-देन नहीं कर सकेंगे और किसी भी सरकारी या निजी कामों में बाधाएं उत्पन्न होंगी.

Also Read: Aadhaar PAN Link: आधार से पैन कार्ड को अब तक नहीं किया लिंक, तो फटाफट कर लें ये काम, जानें लास्ट डेट
कैसे कराएं आधार को पैन से लिंक

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कराने के लिए आपको इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/homeपर क्लिक करना होगा. इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

  • SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है.

  • अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो आर इस लिंक पर क्लिक करके अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं. सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in यानी अब नई वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं. नीचे की तरफ Link Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version