जी इंटरटेनमंट का मर्जर अब सोनी पिक्चर्स के साथ हो रहा है. कंपनी ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है और जानकारी दी है कि सोनी कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपए निवेश करेगी. ZEEL के बोर्ड ने मर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस मर्जर के बाद भी पुनीत गोयन के कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO बने रहेने की चर्चा है.
Also Read: Sony और Xender साथ मिलकर लायेंगे Netflicks का भारतीय अवतार
सोनी के साथ हो रहे इस मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी की हिस्सेदार होगी. मर्जर कंपनी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराया जायेगा.
दोनों कंपनी के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को भी मर्ज कर दिया है. 90 दिनों के भीतर दोनों पक्ष ड्यू डिलिजेंस का काम करेंगे. विलय के बाद भी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी. दोनों पक्षों के बीच में नॉन कंपीट एग्रीमेंट भी साइन किया जायेगा.
Also Read: शुरू करें बिस्किट का कारोबार कमायें 40 हजार रुपये शुद्ध लाभ,जानें पूरी डिटेल
मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा. बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा. बोर्ड ने कहा है कि कंपनी में निवेश करने वाले शेयरहोल्डर और हिस्सेदारों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.