Zerodha के CEO ने कर्मचारियों को दिया अनोखा ऑफर, फिट रहने पर मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी और 10 लाख का इनाम

Zerodha Employee Fitness Challenge: जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने कहा कि हम अपनी टीम को हेल्थ के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सब हेल्दी रहें.

By Samir Kumar | September 25, 2022 8:05 PM

Zerodha Employee Fitness Challenge: ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को एक नया चलैंज दिया है. दरअसल, नितिन कामथ ने एक नई स्वास्थ्य पहल की घोषणा करते हुए कंपनी के कर्मचारियों को अपने फिटनेस ट्रैकर्स पर डेली एक्टिविटि टारगेट फिक्स्ड करने की चुनौती दी है. इसमें सफल होने वाले कर्मचारियों को शानदार इनाम भी दिया जाएगा.

कामथ ने ट्वीट कर दी जानकारी

नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने इस बारे में ट्वीट्स करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इस चैलेंज में सफल होने वालों को बोनस के तौर पर एक महीने का वेतन इनाम के रूप में दिया जाएगा. बताते चलें कि पहली बार किसी कंपनी ने कर्मचारियों के लिए इस तरह का फिटनेस चैलेंज निकाला है, जिस लेकर कर्मचारियों में भी काफी उत्साह है.


चैलेंज के बारे में जानिए

बताया गया है कि जेरोधा के सीईओ अपनी कंपनी के कर्मचारियों की फिटनेस को ट्रैक पर लाना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कर्मचारियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए ये चैलेंज निकाला है. नितिन कामथ ने कर्मचारियों को चैलेंज दिया है कि वे अपनी फिटनेस को लेकर फिटनेस ट्रैकर्स पर हर दिन का एक टारगेट तय करें. इस टारगेट को अगले वर्ष तक जो भी 90 प्रतिशत पूरा कर लेगा उसे इनाम दिया जाएगा.

इनाम में 1 महीने की दी जाएगी सैलरी

जानकारी के मुताबिक, इस चैलेंज में सफल होने वाले कर्मचारियों को इनाम के तौर पर एक महीने की सैलरी दी जाएगी. साथ ही इसमें एक 10 लाख रुपये का लकी ड्रा भी रखा गया है. कामथ ने ट्वीट करके बताया है कि स्मोकिंग की आदत लोगों में लगातार बढ़ रही है, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है और यह एक महामारी बन रहा है. कामथ ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है कि किस तरह उन्होंने अपने फिटनेस गोल्स बनाए और अपने लक्ष्य को पूरा किया. कामथ ने कहा कि उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देकर ही अपना वजन कम किया है. बताया कि कोरोना काल के दौरान उनका वजन बढ़ गया था. इसमें ट्रैकिंग गतिविधियां काफी मददगार रहीं. उन्होंने हेल्दी खानपान को लेकर भी कर्मचारियों को जागरूक किया है.

Also Read: 5G in India: PM मोदी ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में लॉन्च करेंगे 5G सेवाएं! 10 गुना ज्यादा तेज होगी स्पीड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version