Deepinder Goyal: जोमैटो के सीआईओ ने मैक्सिकन मॉडल से की शादी, जानें कैसे हुआ दिल्ली घुमने आयी लड़की से प्यार

Deepinder Goyal: देश से सबसे सफल युवा उद्यमियों में गिने जाने वाले जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन उद्यमी और मॉडल ग्रेसिया मुनोज से शादी कर ली है. ग्रेसिया मुनोज ने अजकल अपना खुद का स्टॉर्ट अप भी शुरु किया है.

By Madhuresh Narayan | March 22, 2024 3:20 PM
an image

Deepinder Goyal: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन उद्यमी और मॉडल ग्रेसिया मुनोज से शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये उनकी दूसरी शादी है और अभी कुछ दिनों पहले ही हनीमून मनाकर लौटे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रेसिया मुनोज पूर्व मॉडल हैं और वर्तमान में अपने खुद के लग्जरी प्रोडक्ट्स के स्टार्टअप पर काम कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर ग्रेसिया मुनोज ने लिखा है कि उनका जन्म मैक्सिको में हुआ है और वो अब भारत में अपने घर पर हैं. बता दें कि दीपिंदर गोयल की पहली पत्नी कंचन जोशी थीं. वो दीपिंदर के साथ आईआईटी-दिल्ली में साथ में पढ़ती थीं. 41 वर्षीय दीपिंदर गोयल ने साल 2008 में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की शुरुआत अपने अपॉर्टमेंट से की थी. ब इसे फ़ूडीबे कहा जाता था. आज उन्हें सबसे सफल युवा उद्यमियों में गिना जाता है.

कौन हैं ग्रेसिया मुनोज?

ग्रेसिया मुनोज मैक्सिको में पैदा हुई थी. वह टेलीविजन होस्ट के साथ एक मॉडल हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटो मौजूद हैं. वर्ष 2022 में उन्होंने मेट्रोपोलिटन फैशन वीक का खिताब भी जीता था. इसके बाद, उन्होंने अपना खुद का स्टॉर्ट अप शुरु किया है. ग्रेसिया मुनोज कुछ दिनों पहले दिल्ली घुमने आयी थी. उन्होंने जनवरी के महीने में भी इसकी फोटो शेयर की है. वहीं, दूसरी तरफ जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है. उनकी कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपये है.

Also Read: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, सरकारी बैंकों का घटा एनपीए, निजी बैंकों का भी सुधरा हाल

इसी हफ्ते विवाद में घिरे थे दीपिंदर गोयल

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के द्वारा कुछ दिनों पहले शाकाहारी खाना डिलिवरी करने के लिए स्पेशल फ्लीट तैयार की गयी थी. उन्होंने ग्रीन रंग का यूनिफॉर्म भी दिया गया था. मगर, ग्रीन यूनिफॉर्म की घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गयी थी. जोमैटो के सीईओ की सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने आलोचना की. इसके बाद, दीपिंदर गोयल ने इस फैसले को 24 घंटे में वापस ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, दीपिंदर गोयल ने स्पष्ट किया कि ये खाना आपूर्ति करने वाले व्यक्ति विशेष रूप से शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां से ऑर्डर वितरित करेंगे और कोई भी मांसाहारी भोजन नहीं संभालेंगे. इसके अलावा, वे हरे रंग का डिब्बा लेकर मांसाहारी रेस्तरां में प्रवेश भी नहीं करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version