13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zomato: 15 वर्ष में पहली बार जोमैटो ने चखा मुनाफे का स्वाद, 11 फीसदी उछाले शेयर,जानें कंपनी के CEO ने क्या कहा

Zomato Share: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने इस साल की पहली तिमाही में पहली बार मुनाफा कमाया है. कंपनी ने स्थापना के 15 वर्ष बाद करीब दो करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

Zomato Share: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने इस साल की पहली तिमाही में पहली बार मुनाफा कमाया है. कंपनी ने स्थापना के 15 वर्ष बाद करीब दो करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी. मुनाफा की खबर शेयर मार्केट में पहुंचते ही, जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में करीब 11 प्रतिशत का उछाल आया. जोमैटो का शेयर बीएसई पर 10.68 प्रतिशत चढ़कर 95.43 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 14.11 प्रतिशत उछलकर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 98.39 रुपये पर पहुंच गया था. एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.16 प्रतिशत बढ़कर 95.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 13.69 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 98.40 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,901.43 करोड़ रुपये बढ़कर 81,871.18 करोड़ रुपये हो गया.

ट्वीटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक

जोमैटो के मुनाफा कमाने की खबर के बाद एक तरफ शेयर बाजार में अच्छे संकेत दिखे. वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने कंपनी का ट्वीटर पर जमकर मजाक भी बनाया. एक व्यक्ति ने लिखा कि 2 करोड़ मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाकर खाना डिलीवर करने की क्या जरूरत थी. इस ट्वीट पर कंमेंट करते हुए कंपनी के CEO दीपेंद्र गोयल ने लिखा ‘ट्वीट ऑफ द डे ROFL!’ हालांकि, कंपनी के इस उपलब्धि पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई भी दिया. दीपेंद्र गोयल को पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बधाई देते हुए इनक्रेडिबल एफर्ट्स की तारीफ की है.

केंद्रीय मंत्री ने भी दी बधाई

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जोमैटो को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि यह सभी निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए एक अच्छा संकेत है. सभी भारतीय टेक स्टार्टअप्स प्रॉफिट हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं. इस पोस्ट का जवाब देते हुए जोमैटो के सीईओ ने लिखा कि बहुत बहुत धन्यवाद सर. हमारा लक्ष्य बेहतर सेवाओं के निर्माण के लिए लाभ कमाना है, न कि लाभ कमाने के लिए सेवाओं का निर्माण करना.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें