Twitter और Meta के बाद अब Zomato में भी छंटनी, 100 लोगों को काम से निकाला
ट्विटर की ही तरह इस छंटनी के पीछे की वजह कंपनी के अपने खर्च कम करने और जितनी जल्दी हो सके, मुनाफे में आना है. हालांकि इससे पहले ही जोमैटो के सीईओ ने कंपनी में छंटनी के संकेत दे दिये थे.
Zomato Layoffs News: ट्विटर (Twitter) और मेटा (Meta) के बाद अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के भी कर्मचारी छंटनी के संकट के साये में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
खर्च कम करने, मुनाफे में आने की कोशिश
खबरों की मानें, तो ट्विटर की ही तरह इस छंटनी के पीछे की वजह कंपनी के अपने खर्च कम करने और जितनी जल्दी हो सके, मुनाफे में आना है. हालांकि इससे पहले ही जोमैटो के सीईओ ने कंपनी में छंटनी के संकेत दे दिये थे.
Also Read: Elon Musk ने दिया एक और झटका, अब Twitter के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को हटाना शुरू किया
3% कर्मचारियों की छंटनी की योजना तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कम से कम 100 कर्मचारियों को निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने तीन प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की योजना तैयार की है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि यह छंटनी प्रोडक्ट, टेक और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में होगी.
कंपनी ने बताया रूटीन प्रॉसेस
हालांकि, कंपनी में डिलीवरी ब्वॉयज की छंटनी अभी शुरू नहीं हुई है और उनकी छंटनी होगी या नहीं, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. इस मामले में जोमैटो की ओर से कहा गया है कि यह एक रूटीन प्रॉसेस है. परफॉर्मेंस के आधार पर लगभग 3 प्रतिशत स्टाफ को हटाने की प्रक्रिया चलती रहती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.