Zomato ने हटाया ‘लगान’ के किरदार ‘कचरा’ को दिखाने वाला विज्ञापन, खेद जताया

Zomato Kachra Advt - कंपनी ने खेद जताते हुए कहा, ‘हो सकता है कि अनजाने में हमने कुछ समुदायों और लोगों की भावनाओं को आहत किया हो. हमने वीडियो को हटा दिया है.’

By Agency | June 8, 2023 6:22 PM

Zomato Kachra Advt: खानपान की सामग्री घर पर पहुंचाने की सेवा देने वाली कंपनी जोमेटो को ‘लगान’ फिल्म में ‘कचरा’ का दलित किरदार अदा करने वाले अभिनेता को अपशिष्ट वस्तुओं से बनने वाली सामग्री के विज्ञापन में दिखाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उसने अनजाने में भावनाओं को आहत करने के लिए बृहस्पतिवार को माफी भी मांगी.

क्या था विज्ञापन में ?

विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को टेलीविजन पर प्रसारित विज्ञापन में कचरे के लिए फिल्म के पात्र ‘कचरा’ की तस्वीर दिखाई गयी. सोशल मीडिया पर विज्ञापन की आलोचनाएं शुरू हो गयीं और इसे जातिवादी बताया जाने लगा जिसके बाद कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से खेद जताया गया और कहा गया कि ‘प्लास्टिक कचरे के बारे में जागरूकता फैलाने और हास्यपूर्ण तरीके से पुनर्चक्रण के फायदे बताने का’ इरादा था.

‘बेहूदा’, ‘जातिवादी’ और ‘असंवेदनशील’

कंपनी ने खेद जताते हुए कहा, ‘हो सकता है कि अनजाने में हमने कुछ समुदायों और लोगों की भावनाओं को आहत किया हो. हमने वीडियो को हटा दिया है.’ ट्विटर पर लोगों ने इस विज्ञापन को ‘बेहूदा’, ‘पूरी तरह जातिवादी’ और ‘बेहद असंवेदनशील’ करार दिया. फिल्म ‘मसान’ के निर्देशक नीरज घेवन, फिल्मकार मधुरिता आनंद और दलित इतिहासकार करुण्यकारा लेला ने विज्ञापन के खिलाफ अपने विचार साझा किये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version