Zomato share price: ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो का छोटकु शेयर गुरुवार, 5 दिसंबर को एनएसई पर रॉकेट बन गया. शुरुआती कारोबार में इसका शेयर 299.25 प्रति शेयर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके शेयर में 4.5% की तेजी आई. सुबह 10:08 बजे कंपनी का शेयर 9.95 रुपये या 3.48% की बढ़त के साथ 296.25 रुपये पर गया था. अब दोपहर 1:00 बजे इसका शेयर 12.95 रुपये या 4.52% की बढ़त के साथ 299.20 पर कारोबार करता दिखाई दिया. कंपनी के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 154% और 2024 में अब तक 138% की बढ़ोतरी हुई है.
जोमैटो ने पिछले हफ्ते शेयर बेचकर 8,500 करोड़ कमाए
पिछले हफ्ते फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो ने कहा था कि उसने अपने विकास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए योग्य संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने पहले बताया था कि प्रस्तावित फंड जुटाने का उद्देश्य इसकी बैलेंस शीट को मजबूत करना है. कंपनी ने 25 नवंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू खोला.
जोमैटो ने आवंटित किए 33.65 करोड़ शेयर
शेयर बाजारों को भेजे गए दस्तावेज में जोमैटो ने बताया कि उसके बोर्ड की फंड रेजिंग कमेटी ने पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों को 252.62 रुपये प्रति शेयर के इश्यू मूल्य पर 33,64,73,755 (33.65 करोड़) शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी है, जिसकी कुल कीमत 8,500 करोड़ रुपये है. इन शेयरों को निवेशकों को फ्लोर प्राइस से 5% छूट पर आवंटित किया गया था, जिसे 265.91 रुपये प्रति शेयर पर तय किया गया था.
दूसरी तिमाही में जोमैटो को 176 करोड़ का मुनाफा
जोमैटो ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 176 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित की. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया था. ऑपरेशन से कंपनी को करीब 4,799 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,848 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कुल व्यय 4,783 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले दूसरी तिमाही में यह 3,039 करोड़ रुपये था.
जोमैटो ने पेटीएम से खरीदी मूवीज टिकटिंग और इवेंट कारोबार
जोमैटो ने यह भी कहा कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए उसके परिणाम अन्य तिमाही और छमाही नतीजों में कोई तुलना नहीं है. इसका कारण यह है कि अगस्त 2024 में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) से ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूईपीएल) के ‘मूवीज टिकटिंग’ और इवेंट कारोबार का अधिग्रहण किया गया था.
इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव
23 दिसंबर को सेंसेक्स में एंट्री करेगा जोमैटो का शेयर
हाल ही में बीएसई की सहायक कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की कि जोमैटो 23 दिसंबर 2024 को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में एंट्री करेगा. जोमैटो का 30-स्टॉक इंडेक्स में शामिल होना कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसने पिछले एक साल में एक प्रभावशाली रैली देखी है.
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के एक कदम से बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 1 लाख के पार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.