Stock News: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयर में आज यानी मंगलवार को करीब 20 फीसदी तक उछाल देखने को मिला. कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है.
तिमाही में बढ़ी आय: एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी.
कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा: तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 19.96 प्रतिशत के लाभ के साथ 55.60 रुपये के अपनी ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 19.97 फीसदी की बढ़त के साथ 55.55 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 7,283.52 करोड़ रुपये बढ़कर 43,777.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
जोमैटो में दिखा उछाल: इससे पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही जोमैटो के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. जिसके बाद बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 10.67 फीसदी के लाभ के साथ 51.80 रुपये पर पहुंच गया.
एक्सपर्ट की क्या है राय: वहीं, जोमैटो के शेयर के बढ़ते भाव को लेकर शेयर बाजार के जाने-माने एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने कहा है कि अभी जोमैटो के शेयर में बढ़ोतरी दिख रही है लेकिन आने वाले कुछ महीने में इसमें गिरावट आएगी. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि अभी कुछ दिन और इसके शेयर होल्ड कर सकते हैं. उम्मीद है कि इसके भाव में थोड़ा इजाफा और होगा. ऐसे में सुमित बगड़िया ने सलाह दी है कि इसके भाव में थोड़ा इजाफा हो तो निवेशक इसे बेच दें.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Bank Pension Hike News: बैंक पेंशनरों की महंगाई राहत में इजाफा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.