Zomato : Swiggy सहित इस प्लेटफॉर्म ने लॉन्च किया नया फीचर, लाइफ होगी आसान

Swiggy और Zomato ने एक नया ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर पेश किया है जो बड़े समूह में ऑर्डर करना आसान बनाता है. अब लोगों से यह पूछने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा कि उन्हें क्या चाहिए.

By Pranav P | August 19, 2024 7:00 PM

Zomato : आजकल लोग बाहर जाकर खाने के बजाय घर पर ही रेस्टोरेंट का खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं. स्विगी और Zomato भारत में खाना मंगवाने के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप हैं. यह प्लेटफॉर्म हमेशा नए-नए फीचर जोड़ते रहते हैं. अब दोनो प्लेटफॉर्म ने ग्रुप ऑर्डरिंग नाम से एक बेहतरीन फीचर शुरू किया है. इस फीचर के ज़रिए आप और आपके दोस्त आसानी से एक साथ खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

ऐसा है ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर

Swiggy और Zomato ने एक नया ग्रुप ऑर्डरिंग फीचर पेश किया है जो बड़े समूह में ऑर्डर करना आसान बनाता है. अब, हर कोई अपने फ़ोन से ही अपना खाना कार्ट में जोड़ सकता है. अब लोगों से यह पूछने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा कि उन्हें क्या चाहिए या सामान जोड़ने के लिए एक फोन इधर-उधर घुमाना नहीं पड़ेगा. स्विगी ने पहले ही यह फीचर शुरू कर दिया है और Zomato जल्द ही इसे सभी के लिए शुरू करने जा रहा है.

Also Read : बर्गर किंग कौन, पुणे का छोटा दुकानदार या अमेरिकी कंपनी?

लाइफ होगी आसान

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने एक्स हैंडल पर अपना ‘ग्रुप ऑर्डरिंग’ फीचर पेश किया. उन्होंने लिखा, “रोमांचक सप्ताहांत अपडेट: ग्रुप ऑर्डर अब जोमैटो पर उपलब्ध हैं! अपने दोस्तों के साथ एक लिंक साझा करें, और हर कोई आसानी से कार्ट में जोड़ सकता है, जिससे समूह ऑर्डर तेज़ और आसान हो जाते हैं। हर किसी के ऑर्डर को पाने के लिए अब फ़ोन पर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। हम इसे धीरे-धीरे सभी ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।” अपनी पोस्ट में दीपिंदर गोयल ने उपयोगकर्ताओं को इस नए फीचर को आजमाने के बाद अपने अनुभव साझा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

Also Read : PPS: चेक से पेमेंट करने पर धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे फ्रॉड, जानें कैसे?

Next Article

Exit mobile version