22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zomato, Swiggy पर खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, बढ़ेगा प्लेटफॉर्म शुल्क

घर बैठ कर फूड ऑर्डर करना अब महंगा हो जाएगा. ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में 6 और 7 रुपये प्लेटफॉर्म शुल्क लेगा जो पहले 5 रुपए था. पढ़ें पूरी खबर

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वालों की जेब अब ढीली होने वाली है. Zomato और Swiggy पर खाना ऑर्डर करना महंगा हों जाएगा, वजह इन ब्रांड्स का प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाना हैं. अब हर ऑर्डर पर आपको पहले से कुछ ज़्यादा पैसे देने होंगे. यह बदलाव बैंगलोर, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों को प्रभावित करेगा. इन बड़े शहरों में बहुत से लोग अपने भोजन के लिए इन ऐप पर निर्भर रहते हैं.

5 रुपए थी प्लेटफॉर्म फी

यह दोनो फूड प्लेटफॉर्म इन क्षेत्रों में पहले प्रति ऑर्डर 5 रुपये का प्लेटफॉर्म फी लेते थे, अब कंपनियां मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में इसे 20% तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब से Zomato 6 रुपये और स्विगी 7 रुपये प्लेटफॉर्म शुल्क लेगा. वर्तमान में, ग्राहक चेकआउट के समय केवल 5 रुपये का भुगतान करते हैं. प्लेटफॉर्म शुल्क ऑनलाइन GST और रेस्तरां खर्चों के अलावा जोड़ा जाने वाला एक निर्धारित शुल्क है जो यह प्लेटफॉर्म लोगों पर चार्ज करता है. अगस्त 2023 में, Zomato और स्विगी दोनों ने प्रति ऑर्डर 2 रुपये प्लेटफॉर्म शुल्क के साथ शुरुआत करी थी जिसे बहुत बार बदला जा चुका है.

Also Read : ITR Filing: फर्जी रेंट रसीद जमा कराई तो पकड़ लेगा आयकर विभाग, फिर होगा बड़ा नुकसान

कंपनी को होने वाला है फायदा

फाइनेंशियल ईयर 23 में, Zomato ने लगभग 64.7 करोड़ ऑर्डर संभाले थे. प्लेटफॉर्म शुल्क में 1 रुपये की वृद्धि से कंपनी को साल में अतिरिक्त 65 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है. यह स्पष्ट नहीं है कि शुल्क वृद्धि सभी शहरों में लागू की जाएगी या नहीं. वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में निवेशकों को दिए गए एक बयान में Zomato ने बताया कि प्लेटफॉर्म शुल्क उनके प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने में सहायता करेगा. Zomato और Swiggy के इस फैसले का असर कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है, निवेशकों को उम्मीद है कि असर अच्छा होगा.

Also Read : Hinduja : अनिल अंबानी की इस दिवालिया कंपनी के पीछे लगा है हिंदुजा ग्रुप, कर्ज लेकर खरदीने को तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें