इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट स्टार्टअप जिप इलेक्ट्रिक ने अगले तीन साल में अपने बेड़े में 2 लाख वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी को विस्तार के लिए 30 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और संस्थापक आकाश गुप्ता ने यह जानकारी दी है. कंपनी मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे नए शहरों में प्रवेश की योजना बना रही है. कंपनी का इस साल 500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है. पिछले साल कंपनी का राजस्व 125 करोड़ रुपये रहा था. गुप्ता ने कहा- हमारे हमारे पास अभी 13,500 वाहन हैं. हम कितनी तेजी से 2,00,000 तक पहुंच सकते हैं, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हम पार्टनरशिप कर रहे हैं, हम टेक्नोलॉजी बना रहा है, हम रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए टीम बना रहे हैं. हम इसे कई बाजारों में कर रहे हैं. 2 लाख यूनिट्स के बेड़े तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें तीन साल लगेंगे.
जिप ई-कॉमर्स और खाने-पीने का सामान और किराना की आपूर्ति करने वाली कंपनियों मसलन Swiggy, Zomato, Amazon, Myntra, Delhivery और PharmEasy को सेवाएं देती हैं. कंपनी की मौजूदगी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में है. गुप्ता ने कहा- हम और बाजारों में विस्तार कर रहे हैं. हम मुंबई उसके बाद पुणे, हैदराबाद जैसे बाजारों में जाने की योजना बना रहे हैं. फाइनेंसिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी अभी और फंड नहीं जुटाएगी. कंपनी ने हाल में श्रृंखला-बी का फाइनेंसिंग पूरा किया है. हालांकि, उन्होंने कहा, इस कारोबार में विस्तार की काफी गुंजाइश है. अगले तीन से चार साल में कंपनी को 25 से 30 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.