बक्सर : कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गाड़ी से आठ बोतल विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जब शराब जब्त की गयी, उस समय गाड़ी में विधायक मुन्ना तिवारी नहीं थे. उन्होंने यह गाड़ी राशन वितरण के लिए दी थी. गिरफ्तार लोगों में दलसागर निवासी चालक नीतेश, विक्की तिवारी और चुरामनपुर निवासी सुशील कुमार प्रसाद के साथ बड़कागांव के अनिल मिश्रा शामिल हैं.
Bihar: Liquor bottles were recovered from the car of Baxur MLA Sanjay Kr Tiwari.He says,"my car is used in distributing ration,today it had gone to distribute ration in Jagdishpur. I'm surprised how my car reached Simri.I'm yet to speak with workers who went to distribute ration" pic.twitter.com/mgAy4m9D3d
— ANI (@ANI) May 14, 2020
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लेकर कुछ लोग स्कॉर्पियो से बक्सर-कोइलवर तटबंध के रास्ते जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी. इसी दौरान कांग्रेस विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार चार लोग दिखे. पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी लेने की बात कही. इस पर गाड़ी पर सवार लोगों ने विधायक की गाड़ी होने की बात बतायी. इसके बावजूद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो आठ बोतल विदेशी शराब मिली. पुलिस ने गाड़ी पर सवार सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने चारों लोगों से पूछताछ की.
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बताया कि बड़कागांव समेत अन्य जगहों पर राशन बांटने के लिए गाड़ी भेजी थी. राशन वितरण कर लोग गाड़ी से लौट रहे थे. इस दौरान, मेरी गाड़ी में शराब कैसे आयी, इसका उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस बात की जानकारी जुटाने में लगे हैं कि गाड़ी में शराब कैसे आ गयी.