21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: डुमराव स्टेशन पर झटके के साथ रुकी कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रियों में हड़कंप, 24 घंटे में दूसरी ऐसी घटना

बिहार के डुमराव रेलवे स्टेशन पर कामाख्या धाम ट्रेन इंजन खराब होने की वजह झटके के साथ रुक गई. इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए. हालांकि इंजन खराब होते ही चालक ने ट्रेन पर कंट्रोल करते हुए उसे रोक दिया. फिर कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी.

बक्सर. दानापुर रेल मंडल के डुमराव रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो जब कामाख्या धाम एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया. इंजन खराब होने से डाउन रेल लाइन एक घंटे के लिए बाधित हो गया. इंजन में आई खराबी के कारण रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गई. आनन फानन में तकनीकी टीम डुमराव स्टेशन पहुंच कर खराबी को दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.

ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ा कोई खासा प्रभाव

बताया जा रहा है कि भगत की कोठी से चलकर कामाख्या जंक्शन जाने वाली 15623 के इंजन से एका एक कोई पार्ट टूट गया. पार्ट्स टूटे ही चालक ने ट्रेन पर कंट्रोल करते हुए रोक दिया. चालक ने इंजन में आई खराबी की जानकारी दानापुर रेल कंट्रोल के साथ डुमरांव रेलवे स्टेशन कंट्रोल को दिया. कंट्रोल की सूचना मिलते ही तकनीकी विभाग के इंजीनियरों ने मौके पर पहुंच कर इंजन के टूटे पार्ट को एक घंटे की कड़ी मस्कत से ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. हालांकि, रूट बाधित होने से किसी ट्रेनों के परिचालन पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ा. क्योंकि, सुबह 3. 45 बजे कोई सुपरफास्ट ट्रेन गुजरने वाली नहीं थी. हलाकि, एक दो ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक रूप से बक्सर स्टेशन पर रोकना पड़ा. ट्रेन के इंजन खराब होने मामले पर कोई रेलवे अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते हुए नजर आए.

झटके के साथ रुकी ट्रेन तो सहमे यात्री

बताया जा रहा है कि झटके के साथ जब गाड़ी रुकी तो यात्रियों के बीच भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. रेलवे के ड्राइवर के द्वारा तुरंत ही दानापुर कंट्रोल को इस बात की जानकारी दी गई और कंट्रोल के द्वारा स्थानीय स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया गया. तत्पश्चात यांत्रिक विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे तथा खराबी को दुरुस्त किया. जिसके बाद ट्रेन धीरे-धीरे आगे की तरफ रवाना हुई और सुबह 6:43 बजे आरा पहुंची.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, पारा 44 डिग्री के पार, जानें अपने जिले का हाल
24 घंटे में दो ट्रेनों का इंजन में आई खराबी

मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर डुमराव बक्सर के बीच दो ट्रेनों के इंजन में आई खराबी के कारण डाउन लाइन बाधित हुआ है. बुधवार की सुबह 9. 30 बजे करीब बरुना स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल ट्रेन के पेंटोग्राफ टूटने के कारण डाउन लाइन डेढ़ घंटे बाधित हुआ था. उसके बाद गुरुवार की सुबह तकरीबन 3. 45 बजे कामाख्या धाम एक्सप्रेस के इंजन में आई खराबी के कारण एक घंटे के लिए डाउन लाइन बाधित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें