देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है. तेल के दाम इतने ज्यादा हैं की आम जनता को अपनी गाड़ी में एक लिटर पेट्रोल डलवाने से पहले सोचना पड़ता है. ऐसे ही बिहार के बक्सर में एक युवक ने पेट्रोल के दाम में हो रही वृद्धि से परेशान होकर अपनी बाइक ही जला डाली. युवक ने बीच सड़क में ही पेट्रोल के पैसे नहीं होने के कारण अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.
बक्सर जिले के डुमरांव थाना से उत्तर दिशा में एक होटल के सामने एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर सड़क किनारे अपनी ही बाइक में आग लगा दी. आग लगते ही मौके पर बाइक से तेज लपटें उठने लगीं. सड़क से गुजर रहे लोग यह दृश्य देखकर हैरान थे. जब आसपास के लोगों ने आग लगाने का कारण पूछा तो युवक ने बोला की क्या करता पेट्रोल के दाम बढ़ने से परेशान हूं. इसलिए बाइक में ही आग लगा दी.
युवक द्वारा बाइक में आग लगाने का वीडियो भीड़ में ही मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. आग लगाने के बाद युवक जलती बाइक के आस-पास मंडराता रहा, जिसे बाद में पुलिस थाने लेकर चली गई. पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान हो गया था. तेल इतने महंगे हो गए हैं कि वह खरीद नहीं पा रहा है.
Also Read: एक बार फिर टूटा लालू यादव का राष्ट्रपति बनने का सपना, 2017 में भी भरा था पर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
खिरौली गांव निवासी रामदेव चैबे का 36 वर्षीय पुत्र सन्नी चैबे खेती का काम करता है. वह दोपहर के वक्त थाना से कुछ आगे बढ़ा और डुमरांव-बिक्रमगंज पथ के किनारे बाइक को पलट दिया और फिर अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है की युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने अपनी ही बाइक को आग के हवाले कर दिया.