23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने की छापेमारी, छह लाख का नकली जर्दा जब्त

कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके की कुछ दुकानों में छापेमारी कर कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने छह लाख रुपये कीमत का नकली बाबा कंपनी का जर्दा जब्त किया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह नकली जर्दा छोटी पाउच से लेकर बड़े डिब्बे में बेचे […]

कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके की कुछ दुकानों में छापेमारी कर कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने छह लाख रुपये कीमत का नकली बाबा कंपनी का जर्दा जब्त किया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह नकली जर्दा छोटी पाउच से लेकर बड़े डिब्बे में बेचे जाते थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा कंपनी से विजलेंस विभाग की टीम को खबर मिली कि महानगर के कई जगहों में बाबा कंपनी के नाम से नकली जर्दा बेचा जा रहा है. यह नकली जर्दा इतना हानिकारक है कि इससे शरीर को काफी नुकसान हो सकता है. इस तरह से कंपनी के ब्रांड व ग्राहकों के मन में विश्वास को धक्का पहुंच रहा है. इस जानकारी के बाद इबी की टीम ने न्यू मार्केट इलाके के कुछ दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान छह लाख रुपये का नकली जर्दा जब्त किया गया.
पूछताछ के लिए इबी की टीम ने एक दुकानदार को हिरासत में लिया है. प्राथमिक पूछताछ में इबी को पता चला कि हावड़ा के जगाछा में गुप्त रूप से नकली जर्दा कारखाना खोलकर वहीं बाबा कंपनी के नाम से नकली माल बनाया जा रहा है. वहीं, से हावड़ा के विभिन्न इलाकों के अलावा कोलकाता में भी इसकी सप्लाई हो रही है. इस जानकारी के आधार पर जगाछा पुलिस की मदद से गुप्त कारखाने में छापेमारी कर वहां से 3.5 लाख रुपये का जर्दा जब्त किया गया. वहां से पूछताछ के लिए दो कारीगरों को हिरासत में लिया गया है. गिरोह के प्रमुख आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें