कोलकाता : महानगर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार इसके लिए कोस्टल इलाके के मछुआरों को रेड अलर्ट भेज कर समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है, उसमें दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, कुचबिहार, सिलीगुड़ी आदि इलाके शामिल हैं.
खासकर गांगेय क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से प्रशासन को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. महानगर में भी इसके लिए जल निकासी की विशेष व्यवस्था की गयी है. ताकि लोगों को इससे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पिछले दिनों केरल में आयी भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.