Advertisement
सोदपुर रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, डेढ़ घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा
कोलकाता : दो गुटों में हुए आपसी झड़प के कारण बुधवार शाम 4.58 बजे सोदपुर स्टेशन पर ट्रेन परिचालन करीब डेढ़ घंटे के लिए बाधित हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोदपुर स्टेशन एरिया में दोनों गुटों में से एक गुट जुलूस निकाल रहा था जिसके बाद आपसी विवाद बड़ा रूप ले लिया. कहासुनी से […]
कोलकाता : दो गुटों में हुए आपसी झड़प के कारण बुधवार शाम 4.58 बजे सोदपुर स्टेशन पर ट्रेन परिचालन करीब डेढ़ घंटे के लिए बाधित हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोदपुर स्टेशन एरिया में दोनों गुटों में से एक गुट जुलूस निकाल रहा था जिसके बाद आपसी विवाद बड़ा रूप ले लिया. कहासुनी से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
जिसके बाद एक गुट ने सोदपुर स्टेशन के पास रेल लाइन पर बैठ गया. मामला शाम 4.58 बजे से 6.15 बजे तक चला. घटना को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सोदपुर स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया. इससे सियालदह मंडल की मेन लाइन में ट्रेनों का परिचालन करीब ड़ेढ़ घंटे के लिए बाधित हो गया. मेल व एक्सप्रेस के साथ कई लोकल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रूक गयी.
इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना को लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपसी झगड़े के बाद रेलवे को निशाना बनाना सही नहीं है, इससे आम यात्री ही परेशान होते हैं. इस मामले में आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement