12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुस्तक मेला में धूम मचा रहा है ‘ऑनलाइन लाइब्रेरी स्टॉल’

कोलकाता : कोलकाता में चल रहे 43वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता मेले में ‘ऑनलाइन लाइब्रेरी स्टॉल’ सभी उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जहां लोग अपनी पंसद की किताबें मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (एनडीएलआई) स्टॉल पर आगुंतक कम्प्यूटर में लॉग इन कर या मोबाइल ऐप इंस्टॉल करके […]

कोलकाता : कोलकाता में चल रहे 43वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता मेले में ‘ऑनलाइन लाइब्रेरी स्टॉल’ सभी उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जहां लोग अपनी पंसद की किताबें मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (एनडीएलआई) स्टॉल पर आगुंतक कम्प्यूटर में लॉग इन कर या मोबाइल ऐप इंस्टॉल करके मुफ्त में किताबें पढ़ सकते हैं.

एनडीएलआई टीम के सदस्य बिभास सामंत ने कहा, ‘अगर आप किसी अन्य स्टॉल पर जायेंगे, तो अपने बजट के अनुसार एक या दो किताबें खरीदेंगे. हमारे स्टॉल की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिना पैसे यहां एक क्लिक पर जितनी चाहे उतनी किताबें डाउनलोड कर अपने घर ले जा सकते हैं.’

इस स्टॉल पर से एक आगुंतक 300 से अधिक भाषाओं में 1.5 करोड़ की सामग्री अपने साथ ले जा सकता है. ये सामग्री पाठ, ऑडियो और वीडियो प्रारूपों में उपलब्ध है.

‘एनडीएलआई’ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित और आईआईटी खड़गपुर द्वारा विकसित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें