कोलकाता: पश्चिम बंगाल की महज 25.5 फीसदी महिलाओं ने ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया है. यहां महिलाओं की तुलना में ज्यादा पुरुषों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया. राज्य की 32.2 फीसदी महिलाओं ने ने 10 साल या इससे अधिक स्कूल में पढ़ाई की, जबकि 34.7 फीसदी पुरुषों ने 10 साल या इससे अधिक समय तक स्कूल में पढ़ाई की.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है. देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किये गये राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) में कहा गया है कि 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 60 फीसदी से अधिक महिलाओं ने इंटरनेट का कभी इस्तेमाल नहीं किया.
जिन राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 40 प्रतिशत से कम महिलाओं ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया है, उनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. हालांकि, यह सबसे निचले पायदान पर नहीं है. असम, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय, तेलंगाना, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने वाली महिलाओं की संख्या पश्चिम बंगाल से ज्यादा रही. हालांकि, आंध्रप्रदेश, बिहार और त्रिपुरा में बंगाल से ज्यादा महिलाओं ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पटना के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी का समय बदल गया
सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि आंध्रप्रदेश (21 फीसदी), असम (28.2 फीसदी), बिहार (20.6 फीसदी), गुजरात (30.8 फीसदी), कर्नाटक (35 फीसदी), महाराष्ट्र (38 फीसदी), मेघालय (34.7 फीसदी), तेलंगाना (26.5 फीसदी), त्रिपुरा (22.9 फीसदी), पश्चिम बंगाल (25.5 फीसदी), दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव (36.7 फीसदी) तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (34.8 फीसदी) शामिल हैं.
सर्वेक्षण आंकड़े बताते हैं कि देश के 7 राज्यों में करीब 50 प्रतिशत पुरुषों ने इंटरनेट इस्तेमाल किया है. पश्चिम बंगाल में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले पुरुषों का आंकड़ा 46.7 फीसदी रहा. सिर्फ आंध्रप्रदेश में बंगाल से ज्यादा 48.8 फीसदी पुरुषों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया. असम (42.3 प्रतिशत), बिहार (43.6 प्रतिशत), मेघालय (42.1 प्रतिशत), त्रिपुरा (45.7 प्रतिशत), अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (46.5 प्रतिशत) में भी 50 फीसदी से कम लोगों ने ही इंटरनेट का इस्तेमाल किया.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि जिस व्यक्ति ने नौवीं कक्षा या इससे अधिक पढ़ाई की हो, जो व्यक्ति पूरा वाक्य या वाक्य का एक हिस्सा पढ़ सके, उसे साक्षर माना जाता है. पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 40 प्रतिशत से कम महिलाओं ने 10 साल या इससे अधिक समय तक स्कूल की पढ़ाई की. पश्चिम बंगाल की 32.2 प्रतिशत महिलाओं ने नौवीं या इससे ऊपर की पढ़ाई की. वहीं, 34.7 फीसदी पुरुष ऐसे थे, जिन्होंने 10 साल या इससे अधिक समय तक स्कूल की पढ़ाई की.
Posted By : Mithilesh Jha