19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल, झारखंड व बिहार की 28 ट्रेनों को मार्च 2021 तक एक्सटेंशन, इस्लामपुर-हटिया स्पेशल 1, 2 जनवरी को रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का एक्सटेंशन करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को मार्च महीने तक विस्तार किया गया है. ये ट्रेनें बंगाल, बिहार व झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलती हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है वे घर से निकलने के पहले ट्रेन से संबंधित जानकारी नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम एप्प के माध्यम से जान लें.

कोलकाता/रांची (जे कुंदन) : दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का एक्सटेंशन करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को मार्च महीने तक विस्तार किया गया है. ये ट्रेनें बंगाल, बिहार व झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलती हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है वे घर से निकलने के पहले ट्रेन से संबंधित जानकारी नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम एप्प के माध्यम से जान लें.

02835/02836 हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल हटिया से मंगलवार को व यशवंतपुर से गुरुवार को खुलेगी. हटिया से इस ट्रेन को 12 जनवरी से 23 मार्च तक व यशवंतपुर से 14 जनवरी से 25 मार्च तक बढ़ाया गया है.

02889/02890 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर स्पेशल टाटानगर से शुक्रवार को व यशवंतपुर से सोमवार को खुलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन आठ जनवरी व यशवंतपुर से 11 जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी.

Also Read: तृणमूल और ममता बनर्जी की जिद से बंगाल को 9800 करोड़ का नुकसान, 72 लाख किसान 14000-14000 रुपये से वंचित

02873/02874 हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल हावड़ा व यशवंतपुर से रोजाना खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन आठ जनवरी से 29 मार्च तक व यशवंतपुर से 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.

02877/02878 हावड़ा-एर्नाकुलम-हावड़ा स्पेशल हावड़ा से शनिवार को व एर्नाकुलम से मंगलवार को खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन नौ जनवरी से 27 मार्च तक व एर्नाकुलम से 12 जनवरी से 30 मार्च तक चलेगी.

02867/02868 हावड़ा-पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा से रविवार को व पुंडुचेरी से बुधवार को खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन 10 जनवरी से 28 मार्च तक व पुडुचेरी से 13 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.

Also Read: Bengal Election 2021: क्रिसमस से पहले रणक्षेत्र में बदला कूचबिहार का माथाभांगा, तृणमूल-भाजपा में तीन जगह हुआ संघर्ष

02817/02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी स्पेशल सांतरागाछी से शनिवार को व पुणे से सोमवार को खुलेगी. सांतरागाछी से यह ट्रेन दो जनवरी से 27 मार्च तक व पुणे से यह ट्रेन चार जनवरी से 29 मार्च तक चलेगी.

08183/08184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर स्पेशल टाटानगर व दानापुर से रोजाना खुलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक व दानापुर से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.

08626/08625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल हटिया व पूर्णिया कोर्ट से रोजाना खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक व पूर्णिया कोर्ट से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.

Also Read: ममता बनर्जी ने बोलपुर यात्रा से पहले अमर्त्य सेन को लिखी चिट्ठी, कहा, बंगाल के महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं

02829/02830 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्पेशल हावड़ा व टाटानगर से रोजाना खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक व टाटानगर से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.

08624/08623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल, हटिया व इस्लामपुर से रोजाना खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक व इस्लामपुर से 31 दिसंबर से तीन अप्रैल तक चलेगी.

02837/02838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा व पुरी से रोजाना खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक व पुरी से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.

Also Read: बंगाल के किसानों को नहीं मिला PM Kisan सम्मान निधि का पैसा, ममता बनर्जी और वामदलों पर बरसे नरेंद्र मोदी

02803/02804 रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल रांची व हावड़ा से रोजाना खुलेगी. रांची से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक व हावड़ा से 31 दिसंबर से 30 मार्च तक चलेगी.

02812/02811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया स्पेशल हटिया से शुक्रवार को व एलटीटी से रविवार को खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन एक जनवरी से 26 मार्च तक व एलटीटी से तीन जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी.

08181/08182 टाटानगर-छपरा-टाटानगर स्पेशल टाटानगर से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार व छपरा से बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को खुलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 29 मार्च तक व छपरा से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.

Also Read: दिलीप घोष ने बढ़ायी ममता बनर्जी की टेंशन, बोले, हर महीने बंगाल आयेंगे मोदी, भड़के टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी बोले, उसके पास कोई काम नहीं

इस्लामपुर-हटिया स्पेशल इस्लामपुर से एक व दो जनवरी को रद्द रहेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें