कोलकाता/रांची (जे कुंदन) : दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का एक्सटेंशन करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को मार्च महीने तक विस्तार किया गया है. ये ट्रेनें बंगाल, बिहार व झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलती हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अपील की है वे घर से निकलने के पहले ट्रेन से संबंधित जानकारी नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम एप्प के माध्यम से जान लें.
02835/02836 हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल हटिया से मंगलवार को व यशवंतपुर से गुरुवार को खुलेगी. हटिया से इस ट्रेन को 12 जनवरी से 23 मार्च तक व यशवंतपुर से 14 जनवरी से 25 मार्च तक बढ़ाया गया है.
02889/02890 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर स्पेशल टाटानगर से शुक्रवार को व यशवंतपुर से सोमवार को खुलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन आठ जनवरी व यशवंतपुर से 11 जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी.
02873/02874 हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल हावड़ा व यशवंतपुर से रोजाना खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन आठ जनवरी से 29 मार्च तक व यशवंतपुर से 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
02877/02878 हावड़ा-एर्नाकुलम-हावड़ा स्पेशल हावड़ा से शनिवार को व एर्नाकुलम से मंगलवार को खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन नौ जनवरी से 27 मार्च तक व एर्नाकुलम से 12 जनवरी से 30 मार्च तक चलेगी.
02867/02868 हावड़ा-पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा से रविवार को व पुंडुचेरी से बुधवार को खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन 10 जनवरी से 28 मार्च तक व पुडुचेरी से 13 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
02817/02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी स्पेशल सांतरागाछी से शनिवार को व पुणे से सोमवार को खुलेगी. सांतरागाछी से यह ट्रेन दो जनवरी से 27 मार्च तक व पुणे से यह ट्रेन चार जनवरी से 29 मार्च तक चलेगी.
08183/08184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर स्पेशल टाटानगर व दानापुर से रोजाना खुलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक व दानापुर से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.
08626/08625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल हटिया व पूर्णिया कोर्ट से रोजाना खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक व पूर्णिया कोर्ट से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.
02829/02830 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्पेशल हावड़ा व टाटानगर से रोजाना खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक व टाटानगर से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.
08624/08623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल, हटिया व इस्लामपुर से रोजाना खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक व इस्लामपुर से 31 दिसंबर से तीन अप्रैल तक चलेगी.
02837/02838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा स्पेशल हावड़ा व पुरी से रोजाना खुलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक व पुरी से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.
02803/02804 रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल रांची व हावड़ा से रोजाना खुलेगी. रांची से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक व हावड़ा से 31 दिसंबर से 30 मार्च तक चलेगी.
02812/02811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया स्पेशल हटिया से शुक्रवार को व एलटीटी से रविवार को खुलेगी. हटिया से यह ट्रेन एक जनवरी से 26 मार्च तक व एलटीटी से तीन जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी.
08181/08182 टाटानगर-छपरा-टाटानगर स्पेशल टाटानगर से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार व छपरा से बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को खुलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन 31 दिसंबर से 29 मार्च तक व छपरा से 31 दिसंबर से 31 मार्च तक चलेगी.
इस्लामपुर-हटिया स्पेशल इस्लामपुर से एक व दो जनवरी को रद्द रहेगी.
Posted By : Mithilesh Jha