कोलकाता/इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे 41 विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.
श्री विजयवर्गीय के इस दावे के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा के 7 सांसद उसके संपर्क में हैं और टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी श्री विजयवर्गीय ने अपने गृहनगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पास 41 ऐसे विधायकों की सूची है, जो भाजपा में आना चाहते हैं. अगर मैं इन 41 विधायकों को भाजपा में ले लूं, तो वहां (बनर्जी की) सरकार गिर जायेगी. पर हम देख रहे हैं कि इनमें से किसे लेना है और किसे नहीं.’
Also Read: Phone Tapping in Bengal: बंगाल में फोन टैपिंग, तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले शोभन चटर्जी का आरोप
श्री विजयवर्गीय ने कहा, ‘हमने सोचा है कि अगर इनमें से किसी विधायक की छवि खराब है, तो हम उसे भाजपा में नहीं लेंगे.’ विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति चल रही है और ‘घुसपैठिये’ बहुत आक्रामक रूप से भाजपा पर हमले कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा, ‘इन लोगों को लगता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आयेगी, तो घुसपैठियों की पहचान की जायेगी और उन्हें वहां अवैध गतिविधियां चलाने का मौका नहीं मिलेगा, जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडों की बैंड बजा दी है.’
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘गलत गतिविधियों में शामिल लोग पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं. पर पश्चिम बंगाल का बहुत बड़ा भद्र समाज हमारे साथ है और हम अगले विधानसभा चुनावों में वहां निश्चित रूप से अपनी सरकार बनायेंगे.’
भाजपा महासचिव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी पर भी निशाना साधा. कहा कि 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण का झूठा श्रेय ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस लेना चाहती है.
श्री विजयवर्गीय ने कहा, ‘देश भर में पहले चरण के दौरान तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है. लेकिन, ममता बनर्जी ने एक चिट्ठी लिख दी कि पश्चिम बंगाल में वे (तृणमूल कांग्रेस सरकार) कोरोना का टीका नि:शुल्क लगाने जा रहे हैं.’
गलत गतिविधियों में शामिल लोग पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं. पर पश्चिम बंगाल का बहुत बड़ा भद्र समाज हमारे साथ है और हम अगले विधानसभा चुनावों में वहां निश्चित रूप से अपनी सरकार बनायेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी
भाजपा महासचिव ने तंज कसा, ‘मोदी के इस टीके पर ममता बनर्जी अपनी मुहर लगाने की कोशिश कर रही हैं. इस स्थिति पर यह गाना फिट बैठता है-अपने देश का कपड़ा और मुहर लगी जापान की, जय बोलो बेईमान की.’
देश भर में पहले चरण के दौरान तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है. लेकिन, ममता बनर्जी ने एक चिट्ठी लिख दी कि पश्चिम बंगाल में वे (तृणमूल कांग्रेस सरकार) कोरोना का टीका नि:शुल्क लगाने जा रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा महासचिव
Posted By : Mithilesh Jha