कोलकाता : कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में इसके संक्रमण के 3,367 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही एक दिन में कोरोना से संक्रमित 54 लोगों की मौत भी हो गयी. पश्चिम बंगाल में कोरोना के संक्रमण के कुल मामले अब 4,80,813 हो गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोरोना से संक्रमित 54 लोगों ने दम तोड़ दिया. इन 54 लोगों की मौत के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गयी है.
बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को भले 3,367 लोग संक्रमित पाये गये हों, इस दौरान 3,445 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. यानी जितने लोग संक्रमित पाये गये, उससे ज्यादा ने कोरोना महामारी को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर को गये. इसके बाद राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,032 हो गयी.
Also Read: West Bengal: कोरोना मैनेजमेंट में ‘कट मनी’! अमित से छिड़ी है नुसरत जहां की जंग, ट्विटर पर Video वॉर
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अभी 24,405 रोगियों का उपचार चल रहा है. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 45,208 नमूनों की जांच की गयी है.
Also Read: Mann Ki Baat: महर्षि अरविंदो घोष के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के वोटरों को साधा
Posted By : mithilesh Jha