22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में 700 फीसदी बढ़े डेंगू के मामले, 11 नगर निकायों में तेजी से बढ़े बुखार के केस

West Bengal Health News: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्ष 2021 में अगस्त के पहले सप्ताह तक डेंगू के करीब 450 मामले सामने आये थे. इस साल समान अवधि में यह संख्या बढ़कर 3,104 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को एक रिपोर्ट सौंपी है.

West Bengal Health News: पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue in West Bengal News) का प्रकोप फैल गया है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह तक राज्य में डेंगू के मामले लगभग सात गुना यानी 700 फीसदी बढ़ गये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 11 से अधिक नगर निकायों की पहचान की है, जहां तेजी से बुखार (High Fever) के मामले बढ़े हैं.

अगस्त के पहले सप्ताह में मिले डेंगू के 3,104 केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्ष 2021 में अगस्त के पहले सप्ताह तक डेंगू के करीब 450 मामले सामने आये थे. इस साल समान अवधि में यह संख्या बढ़कर 3,104 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें राज्य के उन जिलों पर प्रकाश डाला गया है, जहां पिछले पांच वर्षों के डेंगू के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Also Read: Kolkata Police के 50 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित, मुख्यालय ने जारी किया ये निर्देश

कलिम्पोंग में डेंगू के 56 मरीज मिले

उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग (Kalimpong) में अब तक डेंगू के 56 मामले सामने आये हैं. कोलकाता से सटे हावड़ा और हुगली जिला के अलावा बीरभूम और मालदा जिला में भी डेंगू के मामले में पांच वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है.

इन जिलों में बढ़ी मच्छर जनित बीमारियां

स्वास्थ्य विभाग (West Bengal Health Department) के अनुसार, कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना के विधाननगर, पानीहाटी, बाली, टीटागढ़, कमरहाटी, दक्षि‍ण 24 परगना के राजपुर-सोनारपुर, आसनसोल, मालदा जिले के इंग्लिशबाजार और सिलीगुड़ी में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.

कोलकाता नगर निगम के 15 वार्ड डेंगू के चपेट में

कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के 15 वार्ड डेंगू की चपेट में हैं. इस पर नियंत्रण के लिए कोलकाता नगर निगम (KMC) की ओर से फीवर कैंप लगाये जा रहे हैं. महानगर में डेंगू (Dengue) के साथ मलेरिया (Malaria) के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोलकाता के 35 वार्ड मलेरिया की चपेट में हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें