12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के 75 वर्ष : कोलकाता में रेड रोड पर आयोजित होने वाली परेड में दिखेगी विशेष झलक

Azadi Ka Amrit Mahotsav: रेड रोड पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी में बंगाल की दुर्गा पूजा को लेकर भी विशेष टैब्लो बनाया गया है. बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की मान्यता मिली है. इसलिए राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर विशेष टैब्लो बनाया जा रहा है.

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75वें वर्ष में इस बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार की ओर से राजधानी कोलकाता में रेड रोड पर आयोजित होने वाली परेड में विशेष झलक देखने को मिलेगी. इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) को भव्य व यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है.

मुख्य सचिव ने की बैठक, दिये कई निर्देश

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग को रेड रोड की परेड में कई नयी झांकियाें को शामिल करने का निर्देश दिया है. रेड रोड पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी में बंगाल की दुर्गा पूजा को लेकर भी विशेष टैब्लो बनाया गया है. बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की मान्यता मिली है. इसलिए राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर विशेष टैब्लो बनाया जा रहा है, जिस पर एक मां दुर्गा की प्रतिमा होगी और उस पर लोग धुनुचि नृत्य करते हुए आगे बढ़ेंगे.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav: राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर गिरफ्तार किये गये थे अतुलचंद्र घोष

राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का होगा प्रदर्शन

इसके साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाते हुए भी विभिन्न विभागों के टैब्लो का प्रदर्शन किया जायेगा. राज्य के समाज कल्याण विभाग की ओर से कन्याश्री व लक्ष्मी भंडार योजना को दर्शाया जायेगा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड को लेकर विशेष प्रदर्शनी निकाली जायेगी.

कलाकारों को दी जायेगी श्रद्धांजलि

बताया गया है कि राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से श्रद्धांजलि नाम से एक विशेष टैब्लो होगा, जिसमें संगीत जगत के तीन दिग्गज कलाकारों लता मंगेशकर, संध्या मुखोपाध्याय व बप्पी लाहिड़ी के जीवन व उनकी उपलब्धियों को दर्शाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें