16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 December Bharat Bandh: कृषि कानूनों के खिलाफ ‘भारत बंद’ को तृणमूल कांग्रेस का नैतिक समर्थन

8 December Bharat Bandh, Trinamool Congress, Farm Bills 2020: नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 8 दिसंबर को बुलाये गये ‘भारत बंद’ को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपना ‘नैतिक समर्थन’ देने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी किसानों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए तीन दिन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगी.

कोलकाता : नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 8 दिसंबर को बुलाये गये ‘भारत बंद’ को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपना ‘नैतिक समर्थन’ देने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी किसानों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए तीन दिन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगी.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि बंगाल में अपने विरोध कार्यक्रमों के दौरान उनकी पार्टी कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग करेगी. पार्टी की मांग है कि सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद नये विधेयकों को संसद की स्थायी समिति या प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए.

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘हमारी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के आंदोलन को पूरा समर्थन देने का वादा किया है. शुक्रवार को उन्होंने एकजुटता में सड़क पर विरोध प्रदर्शन के लिए तीन दिन के न्यूनतम कार्यक्रम की घोषणा की. हम तत्काल कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं.’

Also Read: VIDEO: जनवरी में लागू होगा CAA, बंगाल चुनाव 2021 से पहले शरणार्थियों को मिलेगी भारत की नागरिकता, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीद, तृणमूल ने कही यह बात

हालांकि उन्होंने कहा कि कि सत्तारूढ़ पार्टी राज्य में विरेाध के दौरान कहीं भी बंद नहीं करेगी या सड़कों को जाम नहीं करेगी. केंद्र सरकार ने सितंबर में तीन कृषि कानूनों को मंजूरी दी थी. सरकार का कहना है कि इन कानूनों का मकसद बिचौलियों को खत्म करके किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की अनुमति देकर कृषि क्षेत्र में ‘सुधार’ लाना है.

किसानों को चिंता है कि इन कानूनों से उनकी सुरक्षा कवच मानी जानी वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था और मंडियां खत्म हो जायेंगी. वहीं, सरकार कह रही है कि एमएसपी जारी रहेगी और नये कानूनों से किसानों को अपनी फसल बेचने के और विकल्प उपलब्ध होंगे. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

Also Read: Saradha Chit Fund: तृणमूल, कांग्रेस, सीपीएम और भाजपा नेताओं ने पैसे लिये, सारधा ग्रुप के प्रमुख ने जेल से पीएम मोदी और ममता को लिखी चिट्ठी

श्री बंद्योपाध्याय के साथ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी मौजूद थे. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ एक बैठक करने के लिए अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ यहां मौजूद चंदूमाजरा ने कहा कि ये नये कानून किसानों के लिए चिंता की बात हैं. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि राजनीतिक दल हमारे पक्ष में आयें. आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़े हों.’

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात की थी. उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ लगभग चार घंटे बिताये थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से फोन पर बात करायी थी.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 से पहले हाइकोर्ट ने दिये ‘अम्फान’ चक्रवात के राहत कार्य की जांच के आदेश, केंद्र पर बौखलायीं ममता बनर्जी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें