17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 मामले, सात मरे, पिछले 48 घंटे में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं. शनिवार को राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 70 नये मामले सामने आये, जबकि 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं 45 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य के कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं. शनिवार को राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 70 नये मामले सामने आये, जबकि 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं 45 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य के कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

Also Read: बंगाल : सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल अधीक्षक समेत 36 क्वारेंटाइन

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2410 नमूने जांचे गये हैं. बता दें कि शुक्रवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण बुलेटिन जारी नहीं की गयी थी. एक मई की बुलेटिन शनिवार को जारी की गयी है. बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बंगाल में कोरोना के 57 मामले सामने आये थे, जबकि आठ लोगों की मौत हुई थी. वहीं शुक्रवार को 2041 नमूनों की जांच हुई.

जानकारी के अनुसार शनिवार तक राज्य में आठ हजार 357 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से अब तक 48 लोगों की मौत हुई है.

एनआरएस में भर्ती नौ मरीज कोरोना पॉजिटिव, मेल मेडिसिन विभाग बंद

सियालदह स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती नौ मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से एक संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती एक मरीज में कोरोना की पुष्टि होने से अस्पताल प्रबंधन की नींद उड़ी हुई है. मेल मेडिसिन विभाग को बंद कर दिया गया है. इस मरीज के संपर्क में आनेवाले स्वास्थ्यकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है.

Also Read: विजयवर्गीय का ममता पर आरोप, कहा: बोलने की आजादी छीन रही हैं ममता बनर्जी

क्या है मामला : जानकारी के अनुसार एनआरएस मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस व्यक्ति को कोरोना के लक्षणों के साथ 28 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इसके अलावा अस्पताल के मेल मेडिसिन विभाग में भर्ती एक मरीज के संक्रमित पाये जाने से अस्पताल प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है.

बताया जाता है कि उस मरीज को 23 अप्रैल को मेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. वह 30 अप्रैल तक इस वार्ड में ही था. बाद में कोरोना के लक्षण देखे जाने के बाद उसके साथ अन्य सभी मरीजों के नमूनों को संग्रह कर 30 अप्रैल हो की जांच के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार रिपोर्ट आने से पहले ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती उक्त मरीज की मौत हो चुकी थी.

वहीं, मेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल प्रबंधन परेशान है. अस्पताल के एक आला अधिकारी ने बताया कि मेल मेडिसिन वार्ड को बंद कर दिया गया है. वहीं, इस व्यक्ति के संपर्क में आनेवाले चिकित्सक, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की एक सूची तैयार की जा रही है. इस वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों के नूमने भी संग्रह कर उनकी जांच की जायेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी अस्पताल के मेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक मरीज संक्रमित पाया गया था. बाद क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद अस्पताल के 91 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया था. इस घटना के बाद ही सीसीयू में कार्यरत एक नर्स भी संक्रमित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें