15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कांथी में ललकारेंगे अभिषेक, डायमंड हार्बर में दहाड़गे शुभेंदु

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार की सुबह शांतिकुंज के पास अधिकारी के गढ़ में भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे, वहीं शुभेंदु अभिषेक के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में भाजपा की सभा में शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल में अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जहां भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ शांतिकूंज में सभा करेंगी. जवाब में उसी दिन शुभेंदु अधिकारी अभिषेक बनर्जी का किला डायमंड हार्बर में सभा करेंगे. दोनों ही नेताओं को कलकत्ता हाई कोर्ट ने अनुमति दे दिया है. एक तरफ जहां तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार की सुबह शांतिकुंज के पास अधिकारी के गढ़ में भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे, वहीं शुभेंदु अभिषेक के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में भाजपा की सभा में शामिल होंगे. शुभेंदु डायमंड हार्बर के लाइट हाउस मैदान में सभा कर सकेंगे.

Also Read: बंगाल में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग, सिविक वॉलेंटियर की मौत, वृद्धा झुलसी
कोर्ट से दोनों को सभा करने की मिली अनुमति 

न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने कहा कि आम लोगों को असुविधा नहीं हो इसका सबको ध्यान रखना होगा. याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि पुलिस और बंदरगाह के अधिकारियों ने बैठक के लिए पहले ही अनुमति दे दी थी.लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने पर जिला भाजपा नेतृत्व ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं दूसरी ओर शुभेंदु अधिकारी के कांथी स्थित घर से महज 100 मीटर की दूरी पर अभिषेक सभा करने जा रहे हैं.

Also Read: हाइकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग ने प्रकाशित की अवैध तरीके से नियुक्त हुए 183 शिक्षकों की सूची
पंचायत चुनाव से पहले शुभेंदु और अभिषेक की सभा 

लिहाजा शनिवार को दोनों खेमे के कमांडरों की सभा को लेकर सियासत गरमाने वाली है. पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक हलकों का मानना ​​है कि शुभेंदु और अभिषेक अपने विरोधियों पर कड़ा प्रहार करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी से ही डायमंड हार्बर के मैदान की सफाई शुरू कर दी है, झंडा-तोरण लगाए जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता दीपक हालदार ने कहा, ‘यह सभा राज्य में लोकतंत्र की स्थापना के लिए हो रही है. उन्होंने टिप्पणी की कि राज्य सरकार ने सभा को रोकने की योजना बनाई थी.लेकिन अदालत ने सभी के साथ समान व्यवहार किया.

Also Read: दुआरे सरकार शिविर के चलते बंद चल रहे स्कूल अब खुलेंगे, घर-घर जाकर बच्चों को बुलायेंगे शिक्षक

रिपोर्ट : नवीन राय कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें