17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैसाखी के सहारे मास्क बेचने वाले दिव्यांग बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आये तृणमूल सांसद

West Bengal News, Coronavirus Lockdown, Dev, Trinamool Congress: कोलकाता : अभिनेता से तृणमूल कांग्रेस के सांसद बने देव, बैसाखी के सहारे रोज कई किलोमीटर चलकर मास्क बेचकर अपनी जिंदगी गुजारने वाले एक दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए आगे आये. लॉकडाउन के कारण अपने बेटे के फूल के व्यापार का काम ठप होने के बाद अमाल भौमिक (80) जून से ही शहर के उत्तरी छोर पर स्थित बेलघरिया इलाके में गली-गली भटक रहे थे.

कोलकाता : अभिनेता से तृणमूल कांग्रेस के सांसद बने देव, बैसाखी के सहारे रोज कई किलोमीटर चलकर मास्क बेचकर अपनी जिंदगी गुजारने वाले एक दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए आगे आये. लॉकडाउन के कारण अपने बेटे के फूल के व्यापार का काम ठप होने के बाद अमाल भौमिक (80) जून से ही शहर के उत्तरी छोर पर स्थित बेलघरिया इलाके में गली-गली भटक रहे थे.

देव को टि्वटर पर एक पोस्ट के जरिये भौमिक की बेबसी का पता चला, तो उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया. अभिनेता के प्रोडक्शन की टीम ने बुजुर्ग के परिवार से संपर्क किया और उनकी वित्तीय मदद करने का वादा किया. भौमिक के बेटे ने गुरुवार को बताया, ‘देव दा के एक निजी सहायक ने मुझे फोन किया और सहायता देने का वादा किया. उनकी टीम के एक सदस्य जल्द ही आयेंगे.’

माकपा के कार्यकर्ता सोमनाथ सरकार ने 14 जुलाई को टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. सरकार ने लिखा था, ‘ये बेलघरिया में प्रफुल्लनगर कॉलोनी के अमाल भौमिक हैं. वह प्रतिकूल हालात से निबटने का प्रयास कर रहे हैं. नाइट ड्यूटी से लौटते समय उनसे सामना हुआ. उनसे पता चला कि वादों के बावजूद सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेताओं और पार्षद ने उनकी मदद नहीं की.’

Also Read: मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का 101 साल की उम्र में निधन

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘उन्हें वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं मिलती है. क्या किसी तरह उनकी मदद की जा सकती है?’ उनका ट्वीट साझा करते हुए देव ने कहा, ‘हाय सोमनाथ… उनकी मदद करके खुशी होगी. सूचना देने के लिए शुक्रिया.’ संपर्क करने पर भौमिक ने कहा कि उन्हें सड़कों पर इसलिए आना पड़ा, क्योंकि परिवार की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं.

भौमिक ने कहा, ‘मेरा बेटा अपना कारोबार चलाने के लिए संघर्ष कर रहा है. आये दिन बाजार बंद कर दिया जाता है. पिछले दो-तीन महीने से महामारी के कारण शादी या अन्य कार्यक्रम के लिए भी उसे कोई ऑर्डर नहीं मिल रहा है. अंतिम संस्कार के लिए भी कोई फूल नहीं खरीद रहा.’

Also Read: पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण Lockdown रहेगा, पढ़ाई की बंदी भी आगे बढ़ेगी

घाटाल के सांसद देव ने इससे पहले नेपाल से 286 प्रवासी मजदूरों की वापसी में मदद की थी. उन्होंने कहा कि मुश्किलों से गुजर रहे लोगों की सहायता करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई बड़ा काम किया है. परेशानी का सामना कर रहे लोगों की मदद करना मेरा दायित्व है.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें