16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट जायेगा गठबंधन! कांग्रेस में उठी ‘लीडर ऑफ लीडर्स’ अधीर चौधरी को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग

वामदलों (Left Front) के साथ गठबंधन को मंजूरी मिलते ही कांग्रेस (Indian National Congress) ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) प्रोजेक्ट करने की मांग उठने लगी है. गठबंधन को कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी मिलने के फौरन बाद पुरुलिया जिला के बाघमुंडी से विधायक नेपाल महतो (Nepal Mahto) ने ट्वीट (Tweet) किया करके यह मांग कर दी.

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : वामदलों के साथ गठबंधन (Congress-Left Alliance) को मंजूरी मिलते ही कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री (Chief Minister) प्रोजेक्ट करने की मांग उठने लगी है. गठबंधन को कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी मिलने के फौरन बाद पुरुलिया जिला के बाघमुंडी से विधायक नेपाल महतो ने ट्वीट किया करके यह मांग कर दी.

कांग्रेस संसदीय दल के उप-नेता ने ट्वीट किया, ‘इस गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर अधीर रंजन चौधरी को पेश किया जाये.’ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता कह रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्वस्थ हैं. उनके चुनाव लड़ने की संभावना नहीं के बराबर है. ऐसे में बगैर मुख्यमंत्री के चेहरे के जनता के बीच जाना सही नहीं होगा.

पार्टी का कहना है कि चूंकि इस बार कांग्रेस-वाममोर्चा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसलिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अधीर रंजन चौधरी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बंगाल का नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए. हालांकि, वामदलों के नेता कह रहे हैं कि गठबंधन पर चर्चा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी सही नहीं है.

Also Read: PM Kisan: आधा सच बोल रहे हैं नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पीएम पर पलटवार

ऐसा करने से गठबंधन की पूरी प्रक्रिया ही बेपटरी हो जायेगी. इसलिए एक वामपंथी नेता नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि कांग्रेस में सत्तारूढ़ दल को अभी मुख्यमंत्री के पद की मांग करने से बचना चाहिए. इस संदर्भ में, कई लोगों ने वर्ष 2019 को याद कराया. लोकसभा चुनावों के दौरान रायगंज और मुर्शिदाबाद सीट पर कांग्रेस की जिद की वजह से गठबंधन टूट गया था.

विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा, ‘जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अगले विधानसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला करती है, तो मुख्यमंत्री पद का मुद्दा उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Also Read: तृणमूल और ममता बनर्जी की जिद से बंगाल को 9800 करोड़ का नुकसान, 72 लाख किसान 14000-14000 रुपये से वंचित
वाममोर्चा ने ट्वीट को किया नजरअंदाज

कांग्रेस विधायक नेपाल महतो के ट्वीट पर वाममोर्चा ने कहा कि वह इस पर अभी ध्यान नहीं दे रहा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव स्वपन बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘ऐसे किसी नाम पर कभी चर्चा नहीं हुई. हम इस तरह मुख्यमंत्री पेश करने और वोट के लिए लड़ने के पक्ष में नहीं हैं. जो कहा गया है वह आधिकारिक नहीं है.’

Also Read: TMC नेता ने PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा, 6 हजार रुपये देकर ऐसे दिखा रहे हैं मानो 6 लाख दिये हों

बालूरघाट के वरिष्ठ विधायक और आरएसपी के राज्य सचिव बिश्वनाथ चौधरी ने कहा, ‘कई लोग कई मांगें करते हैं. ये मांगें अभी वास्तविक नहीं हैं. इसलिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में कांग्रेस विधायक ने जो कहा है, वह उनकी निजी राय हो सकती है. कांग्रेस के साथ हमारी बातचीत में मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.’

अधीर के करीबी ने किया है ट्वीट

फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य सचिव नरेन चटर्जी ने कहा, ‘मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.’ वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. संयोग से, बाघमंडी के विधायक द्वारा किये गये ट्वीट को अधीर रंजन चौधरी से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में अधीर के करीबी के रूप में उन्हें जाना जाता है.

वामदलों पर दबाव बनाने की कांग्रेस की रणनीति

इसलिए यह माना जाता है कि ट्वीट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खेमे से ऐसी मांग उठायी जा रही है. बहरामपुर के पांच बार के सांसद अधीर के अनुयायी शुरू से ही वाममोर्चा पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ‘लीडर ऑफ लीडर्स’ को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सके और कांग्रेस को गठबंधन में अधिक से अधिक सीटें मिल सकें.

Also Read: बंगाल, झारखंड व बिहार की 28 ट्रेनों को मार्च 2021 तक एक्सटेंशन, इस्लामपुर-हटिया स्पेशल 1 व 2 जनवरी को रद्द

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें