14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला, कहा- एजेंसियां कर रही हैं शासन, 19 सितंबर को विधानसभा में लायेंगी प्रस्ताव

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और ईडी की चल रही लगातार कार्रवाई पर सीएम ममता बनर्जी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि देश में एजेंसी राज चल रहा है. केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ टीएमसी सरकार 19 सितंबर को विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी.

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से सीबीआई (CBI) और ईडी (Ed) की लगाताार चल रही कार्रवाई पर एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) भड़क गई. सोमवार को नेताजी इंडोर स्टोडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य कृषि के मामले में नंबर वन है और अब उद्योग के क्षेत्र में विकास के लिए कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार विकास नहीं चाहती है और केवल एजेंसी राज चल रहा है.

केन्द्र एजेंसियों के खिलाफ 19 सितंबर को विधानसभा में प्रस्ताव

दूसरी ओर, केंद्रीय एजेंसियों (central agencies) के खिलाफ तृणमूल 19 सितंबर को विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी.बता दें कि बुधवार को विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था. आज विधानसभा में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव लाने की तारीख पर मुहर लगाई गयी.

Also Read: बैंकाक जाने से रोका तो हाईकोर्ट पहुंचीं अभिषेक बनर्जी की साली मेनका, ईडी की पूछताछ के बीच याचिका दायर

रोजगार के अवसर तैयार करने में जुटी सरकार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 200 से अधिक औद्योगिक पार्क तैयार हो रहा है. आईटी में 2800 कंपनी काम कर रही है. सिलिकॉन वैली बन रहा है. अगले दिन लाख लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. कोयला खादान देवचा पाचमी हो रहा है. यह होने पर एक लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. बर्दवान, मुर्शिदाबाद और बांकुड़ा के लोगों को लाभ मिलेगा. डानकुनी कॉरिडोर से भी लोगो को लाभ मिलेगा. रघुनाथपुर में भी 72 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हो रहा है. आप किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं.

दुर्गा पूजा में बंगाल में 40 हजार करोड़ का कारोबार होता है : ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र बंगाल (Bengal) में प्रथम है. उद्योग का विकास नहीं होने पर युवक किस तरह से खड़े होंगे. बंगाल उद्योग मित्रवत है. 24 घंटे के लिए वाट्सऐप नंबर जारी किया गया है, जिस उद्योगपति को जो समस्या होगी. उस पर बता सकते हैं. कृषि के बाद अब राज्य सरकार का लक्ष्य उद्योग विकास करना है. दुर्गा पूजा में बंगाल में 40 हजार करोड़ का कारोबार होता है. जूट के काम से लेकर ढाक बजाने का काम ग्रामीण बंगाल से किया जाता है. बंगाल में लघु कुटीर उद्योग 90 लाख यूनिट है. एक करोड़ 36 लाख काम करते हैं. चमड़ा उद्योग में 5 लाख लोग काम कर रहे हैं.

ममता जा सकती हैं बर्लिन

पश्चिम बंगाल को संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वेस्ट डेस्टिनेशन फॉर कल्चर ट्रेवल अवार्ड देने का ऐलान किया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने 9 मार्च, 2023 को बर्लिन (Berlin) में होने वाले समारोह में खुद पुरस्कार लेने जा सकती है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन, यूएन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन का एक सहयोगी, पश्चिम बंगाल को बेस्ट डेस्टिनेशन फॉर कल्चर के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2023 से सम्मानित करेगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें