कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन के कम्प्लीट लॉकडाउन की वजह से विमान और ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. 25 और 29 जुलाई को न तो राज्य में ट्रेनें चलेंगी, न ही विमान ही उड़ान भरेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने हावड़ा से परिचालित होने वाली और यहां 25 जुलाई को पहुंचने वाली कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पूर्ण बंद की घोषणा की है.
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 02023 हावड़ा-पटना और 02024 पटना-हावड़ा विशेष ट्रेनें शनिवार को रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 02074 भुवनेश्वर-हावड़ा और 02073 हावड़ा-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन 25 जुलाई को रद्द की गयी है.
Also Read: Coronavirus in Bengal : कोरोना संक्रमण से कोलकाता पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हुई मौत
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि 02021 हावड़ा-बरबिल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और 02022 बरबिल-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन भी 25 जुलाई और 29 जुलाई को रद्द की गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए राज्य सरकार ने 23 जुलाई और 25 जुलाई को इस सप्ताह में तथा 29 जुलाई को अगले सप्ताह पूर्ण बंद की घोषणा की है. भारतीय रेल से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
फलस्वरूप कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ानें भी बाधित रहेंगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक यह फैसला किया गया है कि 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन नहीं होगा.’
यह पूछे जाने पर की पूर्ण लॉकडाउन के सभी दिन यह नियम लागू रहेगा, तो अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना थी, लेकिन राज्य सरकार ही इस बारे में घोषणा करेगी.
अधिकारी ने कहा, ‘संभवत: यह लॉकडाउन वाले सभी दिनों पर लागू हो, लेकिन राज्य सरकार इस बाबत घोषणा करेगी. अब तक इन दो तारीखों की पुष्टि की गयी है. 25 और 29 जुलाई को किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होगा.’
Also Read: पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण Lockdown रहेगा, पढ़ाई की बंदी भी आगे बढ़ेगी
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से शुक्रवार को 35 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,290 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस के कुल 2,216 नये मामले सामने आये हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 53,973 हो गयी है. राज्य में उपचारीधीन रोगियों की संख्या 19,154 है. बुलेटिन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सर्वाधिक 1,873 मरीज बीमारी से ठीक हुए.
Posted By : Mithilesh Jha