16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकिंग : कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 56 लाख से ज्यादा का सोना, जांच जारी

कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय दल को रोका. इस दल के पास से सोना बरामद हुआ, जिसका वजन 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपए है.

कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय दल को रोका. इस दल से पूछताछ के बाद उनके पास से सोना बरामद हुआ, जिसका वजन 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपए है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Also Read: SSC Scam: ईडी ने 6 कंपनियों और 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
कोलकाता एयरपोर्ट पर लगातार सोने की बरामदगी जारी 

बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट पर लगातार सोने की बरामदगी हो रही है. कोलकाता एयरपोर्ट के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश की सीमा पर भी सोने की तस्करी के कई मामले हाल में पकड़े गये हैं. कस्टम और ईडी के अधिकारियों की ओर से लगातार माॅनिटरिंग जारी है.

कोलकाता एयरपोर्ट पर जानें कब जब्त किया गया कितना सोना

  1. 20 सितंबर, 2022 को सिंगापुर से कलकत्ता इंडिगो फ्लाइट 6E42 से जा रहे मुकेश अग्रवाल नाम के भारतीय नागरिक के बैग से एक किलो सैंतालीस ग्राम सोना बरामद किया. इसकी बाजार में कीमत 56 लाख 78 हजार 694 रुपये है.

  2. 18 सितंबर, 2022 को सूडानी महिला लोमिस अब्देलराजेग शरीफ अबुबकर दुबई से कोलकाता आई. उसके अंडरवियर और प्राइवेट पार्ट में छिपाकर 1 किलो, 930 ग्राम सोने बरामद किया गया था. उसकी बाजार की कीमत 1 करोड़ 20 लाख है.

  3. 26 अगस्त, 2022 को तनवीर, एक भारतीय नागरिक, मुंबई से कोलकाता के लिए भारत की उड़ान 6E 822 में भारतीय मुद्रा में 77 लाख 21 हजार 280 मूल्य का 1 किलो 466 ग्राम सोना ले जा रहा था और कस्टम के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया था.

  4. 15 अगस्त, 2022 को भारतीय नागरिक इब्राहिम बादशाह कदवनाथ मोहिन 233.40 ग्राम सोने की चेन पहनकर फ्लाई एमिरेट्स की फ्लाइट ईके 570 पर दुबई से कोलकाता आया था, जिसकी बाजार कीमत 12 लाख 43 हजार 268 रुपये है. उसे जब्त किया गया था.

  5. 13 अगस्त, 2022 को भारतीय निवासी फुजेल करीम ने 1.206.60 ग्राम वजन वाले कॉफी बॉक्स, छोटे हीटर की तस्करी की थी, जिसका बाजार मूल्य 82 लाख रुपये थे.

  6. 2 अगस्त, 2022 को हज के लिए लौट रहे चार तीर्थयात्रियों के पास से 26 लाख 37 हजार 266 रुपये मूल्य का 504.74 ग्राम सोना बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें