14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के खतरे को देख गुरुवार सुबह तक दमदम हवाई अड्डे पर रद्द रहेंगी सारी उड़ानें

भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के खतरे को देखते हुए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सारी गतिविधियां रोक दी गयी हैं. गुरुवार सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर सारी गतिविधियां रोकी गयी हैं.

कोलकाता : भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के खतरे को देखते हुए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सारी गतिविधियां रोक दी गयी हैं. हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बुधवार को यह जानकारी दी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर सारी गतिविधियां रोकी गयी हैं.

Also Read: सुपर साइक्लोन अम्फान की दस्तक से पहले कोलकाता में बारिश शुरू, चल रही हैं तेज हवाएं

लॉकडाउन की वजह से साधारण विमानों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां पहले से ही प्रतिबंधित हैं, लेकिन आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए कुछ फ्लाइट्स का परिचालन हो रहा है. इसमें मूलरूप से कार्गो फ्लाइट ही शामिल हैं, लेकिन चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ की खतरे को देखते हुए इन गतिविधियों पर भी फिलहाल रोक लगायी गयी है.

मंगलवार को ही मौसम विभाग ने संकेत दिया था कि बुधवार दोपहर या शाम को पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है. इसी के मद्देनजर बंगाल सरकार ने राज्य के तीन तटीय जिले पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना एवं उत्तर 24 परगना से करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस चक्रवाती तूफान से निबटने के लिए हर एहतियाती कदम उठाये गये हैं. एनडीआरएफ, सेना और राज्यों के आपदा प्रबंधन संगठन हाईअलर्ट पर हैं.

Also Read: सुपर साइक्लोन अम्‍फान : पश्चिम बंगाल तट से आज टकरायेगा अम्‍फान, हाई अलर्ट, 3 लाख लोग पहुंचाये गये सुरक्षित स्थानों पर

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के बंगाल में आने से पहले ही राजधानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में तेज हवाओं का चलना शुरू हो गया है. मंगलवार रात से ही इन क्षेत्रों में बारिश हो रही है. कोलकाता में तो सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से सामान्य गतिविधियों पर असर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें