कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है.
अधिकारी ने शुक्रवार (13 मार्च, 2020) को बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने 10 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है और प्रत्येक से अपने दो-दो प्रतिनिधि को बैठक में भेजने को कहा है. राज्य चुनाव आयोग मतदान की तरीख तय करने को लेकर राजनीतिक पार्टियों की राय भी लेगा.
राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने आगामी 111 नगरीय निकायों के चुनाव पर बैठक के लिए सोमवार को राजनीतिक पार्टियों को पत्र भेजे.’ अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से उत्पन्न स्थिति पर भी गौर किया जायेगा.
सूत्रों ने बताया कि कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों के चुनाव अप्रैल के मध्य में हो सकते हैं. सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि राज्य सरकार 12 से 26 अप्रैल के बीच नगरीय निकाय के चुनाव कराना चाहती है.