14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने शहरी निकाय चुनाव के मुद्दे पर 16 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलायी

all party meeting on march 16 for upcoming municipal elections in west bengal : पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग (West Bengal Election Commission) ने आगामी नगर निकाय चुनाव (Municipal Corporation Elections) के मद्देनजर 16 मार्च को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है.

अधिकारी ने शुक्रवार (13 मार्च, 2020) को बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने 10 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है और प्रत्येक से अपने दो-दो प्रतिनिधि को बैठक में भेजने को कहा है. राज्य चुनाव आयोग मतदान की तरीख तय करने को लेकर राजनीतिक पार्टियों की राय भी लेगा.

राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने आगामी 111 नगरीय निकायों के चुनाव पर बैठक के लिए सोमवार को राजनीतिक पार्टियों को पत्र भेजे.’ अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से उत्पन्न स्थिति पर भी गौर किया जायेगा.

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों के चुनाव अप्रैल के मध्य में हो सकते हैं. सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि राज्य सरकार 12 से 26 अप्रैल के बीच नगरीय निकाय के चुनाव कराना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें