17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें VIDEO

‍‍Amit Shah In Bengal : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दूसरे और आखिरी दिन बोलपुर में लोगों से वादा किया कि यदि यहां की जनता ने उनकी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया, तो 5 साल में वह बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल विकास के रास्ते से भटक गया है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें बनीं, वे विकास के पथ पर चल पड़े. लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व में ऐसा नहीं हुआ. अमित शाह ने रोड शो के समापन से पहले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जायेगी. उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा रोड शो नहीं देखा. अमित शाह की बंगाल यात्रा से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.

लाइव अपडेट

भारत माता की जय और वंदेमातरम के साथ खत्म हुआ अमित शाह का रोड शो

भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे के साथ अमित शाह ने अपना संबोधन खत्म किया. इसके साथ ही बोलपुर में उनका रोड शो और पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा का भी समापन हुआ.

हम 5 साल में पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे : अमित शाह

अमित शाह ने बंगाल की जनता से कहा कि आपने 30-30 साल तक कांग्रेस और वामदलों को शासन करने का मौका दिया. 10 साल तक ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया. एक मौका भाजपा और नरेंद्र मोदी को दे दें, हम 5 साल के अंदर आपको सोनार बांग्ला बनाकर देंगे.

विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह

बंगाल विकास के रास्ते से भटक गया है. आप लोगों ने मेरे सवाल का जवाब हां या ना में देना. आजादी के बाद 30-40 साल तक कांग्रेस को शासन करने का मौका दिया. इसके बाद 27 साल तक कम्युनिस्टों का शासन चला. 10 साल तक ममता दीदी का शासन चला. उन्होंने पूछा, विकास हुआ क्या? शांति है क्या? घुसपैठ रुकी? हिंसा कम हुई क्या? कारखाने लगे? बेरोजगारी घटी?

हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपने का बंगाल बनायेंगे : अमित शाह

अगली बार जब चुनाव आये और आप कमल के निशान पर बटन दबाओगे, मैं वादा करता हूं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता बंगाल को विकास के रास्ते पर आगे ले जायेंगे. बंगाल को सुभाष बाबू के स्वप्न का बंगाल बनायेंगे. जहां-जहां भाजपा को शासन मिला, विकास के रास्ते पर वो राज्य चल पड़े.

भतीजे की दादागिरी समाप्त करने के लिए बंगाल में परिवर्तन : अमित शाह

बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए है परिवर्तन. राजनीतिक हिंसा को समाप्त करने के लिए परिवर्तन, तोलाबाजी खत्म करने के लिए परिवर्तन है. तोल टैक्स बंद होगा. परिवर्तन है भतीजे की दादागिरी समाप्त करने के लिए.

बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह

बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है. ये परिवर्तन सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का परिवर्तन नहीं है. तृणमूल कांग्रेस की जगह भाजपा की सरकार बनाने की कवायद नहीं है. यह जो परिवर्तन होने जा रहा है बंगाल में, वो बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है. बंगाल को आगे बढ़ाने के लिए परिवर्तन है.

ममता के प्रति बंगाल की जनता का गुस्सा दिख रहा है : अमित शाह

बंगाल की जनता का जो ममता दीदी के प्रति गुस्सा है, उसको दिखाता है. मालूम पड़ता है कि बंगाल की जनता तय करके बैठी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ, इस बार आप नहीं जीत पाओगी.

ये रोड शो नरेंद्र मोदी के प्रति आपके प्यार को दर्शाता है : अमित शाह

ये जो रोड शो दिखाई पड़ता है, बंगाल की जनता का नरेंद्र मोदी के प्रति जो प्यार और विश्वास है, उसको दर्शाता है.

आज के जैसा रोड शो मैंने मेरे जीवन में नहीं देखा : अमित शाह

अमित शाह के रोड शो में गूंज रहा ‘भारत माता की जय’ और ‘जयश्री राम’

अमित शाह के रोड शो में गूंजा जयश्री राम

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें Video
‍‍amit shah in bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें video 1

बोलपुर में अमित शाह के रोड शो के दौरान उमड़ा जनसैलाब लगातार जयश्री राम के नारे लगा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया जा रहा है. उनके साथ भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय नेताओं के स्वागत में नारे लगाये जा रहे हैं.

बोलपुर में गाजा-बाजा के साथ अमित शाह का रोड शो

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें Video
‍‍amit shah in bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें video 2

अमित शाह के रोड शो में बाजा-गाजा के साथ भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. अमित शाह जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद. भारत माता की जय के नारे लगाये जा रहे हैं.

रोड शो में गृह मंत्री अमित शाह

बोलपुर के रोड शो में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो गये हैं. भगवा रंग से रोड शो रंगा हुआ है. जयश्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है. दो किलोमीटर तक का रोड शो है. बोलपुर चौरास्ता होते हुए ये रोड शो डाक बंगला तक जायेगा.

रोड शो के लिए निकले अमित शाह

अमित शाह ने बंगाल दौरे के पहले दिन मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया, तो दूसरे दिन आज रविवार की दोपहर बीरभूम में बाउल गायक के घर खाना खाया. इसके बाद वे बोलपुर के रोड शो के लिए निकल गये हैं.

बाउल गायक के घर भोजन के बाद रोड शो

गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. आज दूसरे और आखिरी दिन वह बीरभूम में हैं. बीरभूम में शांति निकेतन में गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद वे बीरभूम में बाउल गायक के घर पहुंचे और दोपहर का भोजन किया. इसके बाद वे बोलपुर में रोड शो करेंगे.

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें Video
‍‍amit shah in bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें video 3

बाउल गायक परिवार के घर भोजन

अमित शाह बीरभूम में लोकगायक के घर पहुंचे. वे बाउल गायक परिवार के घर भोजन कर रहे हैं. इन्हें भोजन परोसा जा रहा है. इनके साथ बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद हैं.

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें Video
‍‍amit shah in bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें video 4

गुरुदेव के आदर्शों पर मिले मान्यता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि टैगौर शायद दुनिया की एकमात्र हस्ती थे, जिनकी रचनाएं दो देशों में राष्ट्रगान के रूप में गाई जाती हैं. गुरुदेव बताते थे कि शिक्षा का उद्देश्य संकीर्णता की बेड़ियों को तोड़ना और यथार्थ समझना है. वे चाहते हैं कि गुरुदेव के आदर्शों के अनुरूप भारतीय शिक्षा और संस्कृति को दुनियाभर में मान्यता मिले.

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें Video
‍‍amit shah in bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें video 5

राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे गुरुदेव

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर ऐसी शख्सियत थे, जो आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे, जबकि दूसरी धारा के प्रमुख महात्मा गांधी थे. उन्होंने कहा कि टैगौर ने साहित्य, संगीत एवं कला का संरक्षण किया. उन्होंने दुनिया की कई भाषाओं का अध्ययन किया और भारतीय भाषाओं से उनका सामंजस्य बिठाया.

गुरुदेव को श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन खास है. शांति निकेतन में महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला. गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. इन्होंने कला, संस्कृति और भाषा को समृद्ध किया. इनकी रचनाएं दो राष्ट्रों का राष्ट्रगान बनीं. शांति निकेतन और विश्व भारती के जरिए इन्होंने विश्व की कई भाषाओं व संस्कृतियों को समृद्ध करने का काम किया. यहीं से एक बार फिर भारत की कला, संस्कृति और भाषा को वैश्विक स्वीकृति मिले.

टीएमसी का आरोप, बीजेपी ने किया गुरुदेव का अपमान

गृह मंत्री अमित शाह के बीरभूम स्थित शांति निकेतन के दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. टीएमसी ने कहा है कि विश्व भारती विश्वविद्यालय में भाजपा ने जो पोस्टर लगाए हैं उनमें अमित शाह की तस्वीर गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर से ऊपर है. मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगौर का अपमान किया है.

अमित शाह हर महीने आयेंगे बंगाल

बंगाल में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. फिलहाल दो दिनों के बंगाल दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह हैं. आज दौरे का दूसरा दिन है. अगले महीने यानी नए साल से गृह मंत्री अमित शाह हर महीने में हफ्तेभर बंगाल में गुजारेंगे.

संस्कृति की सियासत

शांति निकेतन स्थित रवींद्र भवन में कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. संस्कृति के जरिए भाजपा सियासत करने में जुटी है.

संगीत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम के शांति निकेतन पहुंचे और रबींद्र भवन में गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर छात्रों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे संगीत भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.

‍‍Amit Shah In Bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें Video
‍‍amit shah in bengal : विकास के रास्ते से भटक गया है बंगाल, बोलपुर के रोड शो में बोले अमित शाह, देखें video 6

गुरुदेव को नमन 

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम के शांति निकेतन पहुंचे और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया. आपको बता दें कि बीरभूम गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली है.

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शांति निकेतन पहुंचे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. आज रविवार को उन्होंने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी. वे विश्व भारती विश्वविद्यालय के शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में शामिल हों‍गे.

बीरभूम पहुंचे अमित शाह का जोरदार स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम पहुंच गये हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. थोड़ी देर में वे विश्व भारती विश्वविद्यालय के शांति निकेतन पहुंचेंगे. यहां वे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देंगे.

अमित शाह का आज रोड शो

अमित शाह का बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के साथ भोजन का कार्यक्रम है. इसके बाद अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. इसके बाद वे मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे.

गुरुदेव को देंगे श्रद्धांजलि 

अमित शाह कुछ देर पहले शांति निकेतन जाने के लिए रवाना हो गए हैं. अमित शाह एयरपोर्ट से बीरभूम पहुंचेंगे. शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर रवींद्र भवन जाएंगे. संगीत भवन में 20 मिनट तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रहेंगे. इसके बाद अमित शाह विवेकानंद सारणी का उद्घाटन करेंगे.

शांति निकेतन के लिए अमित शाह रवाना

अमित शाह के आज के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गयी है. रोड शो समेत आज कई कार्यक्रम में वे शामिल होंगे. विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शांति निकेतन के कार्यक्रम के लिए अमित शाह रवाना हो चुके हैं. आज बंगाल दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है.

अमित शाह की रैली में हुए शामिल

अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल होने वालों में शुभेंदु अधिकारी के अलावा बर्दवान पूर्व के सांसद सुनील मंडल भी शामिल थे. अन्य विधायकों में हल्दिया की विधायक तापसी मंडल, तमलूक के विधायक अशोक डिंडा, पुरुलिया के विधायक सुदीप मुखर्जी, बर्दवान के सैकत पांजा, बैरकपुर के शीलभद्र दत्त, गाजोल की दीपाली विश्वास, नागरकाटा के सूकरा मुंडा, कालना के विश्वजीत कुंडू और कांथी उत्तर की बनश्री माइती शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व सांसद दशरत तिर्की भी भाजपा में शामिल हुए. पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.

बंगाल को बना देंगे सोनार बांग्ला

अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने तीन दशक तक लेफ्ट को मौका दिया. 10 वर्षों तक ममता बनर्जी को मौका दिया. भाजपा को अगर एक बार 5 साल के लिए मौका मिला, तो बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे.

भाजपा के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं

अमित शाह ने कहा कि देश भर के किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं, लेकिन बंगाल के किसान इससे वंचित हैं. आयुष्मान भारत योजना भी राज्य में लागू नहीं की गयी. अम्फान की सहायता राशि में घोटाले के अलावा कोरोना के कारण केंद्र द्वारा भेजे गये राशन में भी घोटाला किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला किया गया, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं. वह बड़ी ताकत के साथ ममता दीदी के हमलों का सामना करेंगे.

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

तृणमूल सरकार पर बरसते हुए अमित शाह ने कल कहा कि मां, माटी, मानुष के नारे के साथ तृणमूल का जो सफर शुरू हुआ था, वह ‘तोलाबाजी’, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद में बदल गया. मुख्यमंत्री बंगाल की 10 करोड़ जनता के भविष्य के बारे में नहीं सोचतीं. वह सोचतीं हैं, तो केवल यह कि उनके भतीजे को मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाये. श्री शाह ने एक बार फिर केंद्रीय योजनाओं को राज्य में लागू नहीं करने का मुद्दा उठाया.

चुनाव आते-आते अकेली रह जायेंगी ममता बनर्जी 

भाजपा में नेताओं के शामिल होने के सिलसिले पर श्री शाह ने कहा कि जो हालात हैं, उससे कहा जा सकता है कि चुनाव आते-आते ममता अकेली ही रह जायेंगी. ऐसी सुनामी आयेगी, जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की होगी.

बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार

अमित शाह ने एक बार फिर हुंकार भरी कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी. ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पर वह दलबदल कराने का आरोप लगाती हैं, लेकिन तृणमूल तो खुद कांग्रेस से टूटकर बनी थी.

अकेली रह जायेंगी ममता दीदी

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. मेदिनीपुर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शुभेंदु अधिकारी पहुंचे और भाजपा का झंडा थामा. कुल 10 विधायक व एक सांसद ने भाजपा में योगदान दिया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि तृणमूल, कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के अच्छे लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जायेंगी.

भाजपा में ये नेता हुए शामिल

शीलभद्र दत्त (उत्तर 24 परगना के बैरकपुर विधानसभा सीट के विधायक)

दीपाली विश्वास (मालदा जिला के गाजोल विधानसभा सीट की विधायक)

सूकरा मुंडा (जलपाईगुड़ी जिला के नागरकाटा विधानसभा सीट से विधायक)

श्यामा प्रसाद मुखर्जी (पूर्व मंत्री)

अन्य बड़े नेता

कर्नल दीप्तांशु चौधरी (तृणमूल के राज्य स्तरीय नेता)

आशीष दत्त और बाप्पा मजूमदार (अलीपुरदुआर)

कार्तिक पाल एवं प्रफुल्ल बर्मन (उत्तर दिनाजपुर)

सत्येन राय (पूर्व विधायक) एवं देवाशीष मजूमदार (दक्षिण दिनाजपुर)

सन्मय बंद्योपाध्याय (उत्तर 24 परगना)

चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय (दुर्गापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन)

नित्यानंद चट्टोपाध्याय (पूर्वी बर्दवान)

गौतम राय (पुरुलिया)

समीरन मिश्र (हुगली जिला परिषद के अध्यक्ष)

देवाशीष मुखोपाध्याय (डानकुनी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन)

इंद्रजीत दत्त (हुगली)

भाजपा में हुए शामिल

भाजपा में ये नेता हुए शामिल

सुनील मंडल (सांसद)

दशरथ तिर्की (पूर्व सांसद)

बनश्री माइती (पूर्वी मेदिनीपुर के उत्तर कांथी विधानसभा क्षेत्र से विधायक)

तापसी मंडल (पूर्वी मेदिनीपुर के हल्दिया विधानसभा सीट से विधायक)

अशोक डिंडा (पूर्वी मेदिनीपुर के तमलूक विधानसभा से विधायक)

सुदीप मुखोपाध्याय (पुरुलिया के विधायक)

विश्वजीत कुंडू (कालना के विधायक)

सैकत पांजा (पूर्वी बर्दवान के विधायक)

बीजेपी में हुए शामिल

पश्चिमी मेदिनीपुर से कावेरी चट्टोपाध्याय, स्नेहाशीष भौमिक, आकाशदीप सिंह, झाड़ग्राम से तन्मय रॉय के अलावा रंजन वैद्य, देव महापात्र भी भाजपा में शामिल हुए. पूर्वी मेदिनीपुर से शुभेंदु अधिकारी के करीबी सुकुमार दास ने भी भाजपा का झंडा थामा.

अल्पसंख्यक समुदाय के नेता भी हुए बीजेपी में शामिल

तृणमूल छोड़ने वाले बांकुड़ा के नेता एवं पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कर्नल दीप्तांशु चौधरी, कांग्रेस नेता सन्मय बंद्योपाध्याय भी भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने वाले कम से कम 6 नेता अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इनके अलावा पंचायत स्तर से लेकर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा.

अमित शाह की मौजूदगी में थामा भाजपा का झंडा

भाजपा में शामिल होने वाले कालना के तृणमूल विधायक विश्वजीत कुंडू, पूर्व बर्दवान के तृणमूल विधायक सैकत पांजा, नागरकाटा के तृणमूल विधायक सूकरा मुंडा भी शामिल हैं. बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त, गाजोले की विधायक दीपाली विश्वास, पुरुलिया के कांग्रेस विधायक सुदीप मुखोपाध्याय जैसे नेता भी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का झंडा थाम लिया.

नौ विधायकों ने थामा बीजेपी का झंडा 

तृणमूल कांग्रेस के 6 विधायकों के साथ-साथ कुल 9 विधायकों ने भाजपा का झंडा थामा. माकपा, भाकपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक भी भाजपा में शामिल शुभेंदु ने अमित शाह के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, बोले, मां के बाद सिर्फ भारत माता को मां बोलूंगा, किसी और को नहीं हो गये. तृणमूल के सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हुए. पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, एक और पूर्व सांसद एवं उत्तर कांथी की विधायक बनश्री माइती, हल्दिया से माकपा की विधायक तापसी मंडल, तमलूक के भाकपा विधायक अशोक डिंडा ने भाजपा में आस्था व्यक्त की.

टीएमसी के कई नेताओं ने थामा बीजेपा का दामन 

तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए ‘शनि’ भारी रहा. अमित शाह की रैली में उसके कई कद्दावर नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाकपा और कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने मेदिनीपुर में अमित शाह की रैली में भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में शामिल होने वालों में पंचायत स्तर के नेता से लेकर विधायक और सांसद तक शामिल हैं.

बाउल गायक परिवार के साथ करेंगे भोजन

अमित शाह बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में दोपहर 12.50 बजे बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे. दोपहर दो बजे अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. इसके बाद 4.45 बजे वे मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरा संपन्न होगा.

बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विश्व भारती विश्वविद्याल के संगीत भवन जाएंगे और दोपहर 12 बजे बांग्लादेश भवन सभागार में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद यहां से बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे.

विश्व भारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल 

आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां रवींद्र भवन में वे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देंगे.

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे

शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचने के बाद शनिवार को पूरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे. इसके बाद वो रामकृष्ण मिशन भी गए. इसके बाद अमित शाह ने मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सिद्धेश्वरी मंदिर गये. मिदनापुर में उन्होंने रैली की. आज भी अमित शाह के कई कार्यक्रम हैं. इनमें रोड शो भी शामिल है.

दो दिनों के बंगाल दौरे पर अमित शाह

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. आज रविवार को उनके बंगाल दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. आज वे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. रवींद्र भवन में वह गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे. आज रोड शो में भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि अमित शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें