17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने कोलकाता में कहा, CAA लागू होगा, बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को राजनीतिक हत्याओं पर लाना चाहिए श्वेत-पत्र

Amit Shah, Citizenship Amendment Act, Mamata Banerjee, West Bengal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानून अपनी जगह है. यह केंद्र सरकार का संकल्प है कि हम इसे पूरे देश में लागू करेंगे. श्री शाह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रदेश में राजनीतिक हत्याओं पर श्वेत-पत्र लाना चाहिए.

Amit Shah, Citizenship Amendment Act: कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानून अपनी जगह है. यह केंद्र सरकार का संकल्प है कि हम इसे पूरे देश में लागू करेंगे. श्री शाह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रदेश में राजनीतिक हत्याओं पर श्वेत-पत्र लाना चाहिए.

श्री शाह ने हैरानी जतायी कि प्रदेश सरकार ने क्यों राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को अपराध के आंकड़े नहीं भेजे. श्री शाह ने कहा, ‘विकास के नये युग में हम एक मजबूत बंगाल बनाने का लक्ष्य रखते हैं. ममता बनर्जी अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य रखती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2018 से एनसीआरबी को अपराध के आंकड़े नहीं भेजे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि ममता बनर्जी राजनीतिक हत्याओं पर श्वेत-पत्र लेकर आयें. राजनीतिक हत्याओं के लिहाज से बंगाल शीर्ष पर है.’ राज्य में सरकारी अधिकारियों का राजनीतिकरण और अपराधीकरण होने का आरोप केंद्रीय गृह मंत्री ने लगाये.

Also Read: पश्चिम बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन! सुनिए, क्या कहते हैं गृह मंत्री अमित शाह, See VIDEO

श्री शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में तीन कानून हैं- एक भतीजे के लिए, एक अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए और एक आम लोगों के लिए.’ राज्यपाल जगदीप धनखड़ और प्रदेश सरकार के बीच टकराव पर श्री शाह ने कहा कि राज्यपाल अपने संवैधानिक दायरे के तहत काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल के खिलाफ इस्तेमाल शब्द अस्वीकार्य हैं. मैं जानना चाहूंगा कि (दार्जीलिंग) के जिलाधिकारी कहां हैं, जिन्हें राज्यपाल से मुलाकात के बाद हटाया गया था.’

Also Read: बंगाल यात्रा के दूसरे दिन अमित शाह ने कहां किया भोजन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें